IND vs ENG: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब सवाल ये है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? कप्तानी को लेकर कई नाम चर्चा में हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. खबर तो ये भी है कि गिल से इस बारे में बातचीत हो चुकी है और 23 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऑफिशियल ऐलान हो सकता है. लेकिन जैसे ही ये रिपोर्ट सामने आई, भारत के कुछ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इस फैसले से खुश नहीं नजर आ रहे.
भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर अब बहस छिड़ चुकी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णचारी श्रीकांत ने साफ कहा है कि शुभमन गिल को कप्तान क्यों बनाया जा रहा है, जब उनकी खुद की प्लेइंग इलेवन में जगह भी पक्की नहीं रहती. श्रीकांत का मानना है कि अगर किसी युवा को कप्तानी देनी भी है, तो पहले ये देखना चाहिए कि वो खिलाड़ी टीम में स्थायी है या नहीं. उन्होंने सुझाव दिया कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी दी जानी चाहिए. अगर बुमराह किसी वजह से उपलब्ध नहीं हैं, तो केएल राहुल या ऋषभ पंत बेहतर विकल्प हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं बनी जगह तो विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू, पहले ही मैच में जड़ डाला शतक