IND vs ENG: शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, 1990 के बाद मैनचेस्टर में हुआ ये अद्भुत कमाल
IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल का बल्ले से जमकर रनों की बारिश हो रही है. मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 35 सालों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर कोई शतक आया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल में भी शुभमन गिल मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए कमाल की शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस एक पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस सीरीज में अब तक वो 4 शतक जड़ चुके हैं और बीते 47 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया के कप्तान ने किसी टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाए हों. इसी के साथ इस सीरीज में वो अब तक 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
Walking in legendary footsteps! 👣
After #SachinTendulkar in 1990, @ShubmanGill becomes the latest batter to score a Test century at Old Trafford, Manchester! 🙌🏻🔥#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 5 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/m1KUufwZKH pic.twitter.com/0DbBlawkox---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) July 27, 2025
मैनचेस्टर में 35 साल बाद आया भारतीय का शतक
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के दौरे पर बल्लेबाजी करना हमेशा से ही कठिन माना जाता रहा है. आखिरी बार साल 1990 में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया कई बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरी लेकिन न टीम को कभी जीत हासिल हुई और न ही कोई बल्लेबाज शतक लगा पाया. गिल ने इस पारी में 238 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले.
Leading with class & upmost flair! 💯🔥
Indian skipper #ShubmanGill brings up his fourth century of the series and perhaps his most vital one yet! 🙌🏻#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 5 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/m1KUufwZKH pic.twitter.com/yotJcEbOV0---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) July 27, 2025
WTC में की रोहित शर्मा की बराबरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शुभमन गिल के लिए ये 9वां टेस्ट शतक रहा. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो रोहित शर्मा के साथ ज्वाइंट पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान
शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले केवल सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन ही ये कमाल कर पाए थे. इसके अलावा वो ऐसे पहले कप्तान हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू कप्तानी सीरीज में ही 4 शतक जड़े हों. इससे पहले विराट कोहली ये काम कर चुके थे.
डॉन ब्रैडमैन – भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 1947/48
सुनील गावस्कर – वेस्टइंडीज का भारत दौरा 1978/79
शुभमन गिल – भारत का इंग्लैंड दौरा 2025