IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही है. लीड्स और लॉर्ड्स में टीम इंडिया करीबी मुकाबले में हार गई और एजबेस्टन में जीत दर्ज की. अभी तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस दौरे पर सॉलिड नजर आई है लेकिन गेंदबाजी एक चिंता का कारण है. ऐसे में टीम इंडिया विदेशी दौरों पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे ने भारतीय कप्तान को चौथे टेस्ट से पहले एक सलाह दी है. उनके मुताबिक टीम इंडिया में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने क्या बदलाव करने के लिए कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
रहाणे ने दी इंग्लैंड में सीरीज जीतने की सलाह
दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “ये बात हम सभी जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में चौथे और पांचवे दिन बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. रन बनाना आसान नहीं रह जाता है. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने वाकई शानदार गेंदबाजी की लेकिन भारत के पास पहली पारी में लीड हासिल करने का शानदार मौका था लेकिन टीम चूक गई. अब भारत को अगले मुकाबले में एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ जाना चाहिए क्योंकि अगर आप टेस्ट मैच या सीरीज जीतना चाहते हैं तो आपको 20 विकेट हासिल करने होंगे.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…