IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हटाया राज से पर्दा
IND vs ENG: श्रेयस अय्यर पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. इसपर अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि क्यों श्रेयस को टीम में जगह क्यों नहीं मिलती.

IND vs ENG Test Series: लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पिछले एक साल से टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है. श्रेयस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दमदार प्रदर्शन किया है. वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के टॉप स्कोरर थे और लगातार दो IPL सीजन में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है. उन्होंने सिर्फ लिमिटेड ओवर्स में नहीं, बल्कि रेड बॉल क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है.
इन सबके बावजूद श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इतना ही नहीं, उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए भी इंडिया ए टीम में नहीं चुना गया. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उनका टीम में न चुना जाना कई सवाल खड़े करता है. इस पर अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि अभी अय्यर को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलेगी और उन्हें वापसी के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह?
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में अभी मौका नहीं मिलेगा. कई दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका नहीं मिला है. अगर आप सोचें, तो करुण नायर को अभी-अभी वापसी करने का मौका मिला है. सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया है. ध्रुव जुरेल भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं. अगर पहले से टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है तो श्रेयस को मौका कैसे मिल सकता है.”
अय्यर को करना होगा इंतजार
श्रेयस अय्यर ने घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सिर्फ 7 पारियों में 68.57 की औसत और 90 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए. इसके बाद, उन्होंने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 604 रन बनाए और पंजाब किंग्स को 9 साल में पहली बार फाइनल में पहुंचाया. लेकिन चोपड़ा का मानना है कि अय्यर को अभी धैर्य रखना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट में अपने मौके का इंतजार करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि उनका फर्स्ट क्लास सीजन दमदार रहा है. आईपीएल 2025 में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें टेस्ट में भी मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें बस थोड़ा इंतजार करना होगा.”
श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर
30 वर्षीय अय्यर ने 25 नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो आखिरी बार 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए थे. उन्होंने रत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैचों में 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. अय्यर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 105 रन का है. इसके अलावा, उन्होंने 81 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.57 के औसत से 6363 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 157 मैच में 6333 रन है.
अगरकर ने कही थी ये बात
इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, तब उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई. श्रेयस के चयन पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि उनका प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन फिलहाल टीम में जगह खाली नहीं थी. बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.