---Advertisement---

 
क्रिकेट

आकाशदीप ने किया खुलासा, बताया बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर क्या कहा था?

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में आकाशदीप और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी. इंग्लैंड की पहली पारी में डकेट को आउट करने के बाद आकाशदीप उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहा था, जिसपर खूब बहस भी हुई थी.

Akash deep
Akash deep

IND vs ENG, Akashdeep: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बराबरी पर समाप्त हुई. टीम इंडिया ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया. वहीं, ओवल टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

दरअसल, जब भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को आउट किया तो उनके सेलिब्रेशन ने सबका ध्यान खींचा था. डकेट को आउट करने के बाद आकाशदीप उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ देर साथ चले और कुछ कहते दिखाई दिए थे. आकाशदीप के इस सेंड ऑफ पर खूब चर्चा भी हुई थी, जिसपर अब उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ी है.

---Advertisement---

बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर क्या कहा था?

आकाशदीप ने बेन डकेट (43 रन) को आउट करके इंग्लैंड की एक मजबूत साझेदारी तोड़ी थी और भारत को अहम सफलता दिलाई थी. इसके बावजूद कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने आकाशदीप के डकेट के कंधे पर हाथ रखने को गलत बताया था और आईसीसी से फाइन लगाने की मांग भी की थी. अब आकाशदीप ने रेवस्पोर्ट्ज को दिए एक इंटरव्यू में उस घटना को लेकर खुलासा किया और बताया कि उनके और डकेट के बीच असल में क्या हुआ था?

आकाशदीप ने रेवस्पोर्ट्ज को बताया, “डकेट के खिलाफ मेरा रिकॉर्ड अच्छा है और मैंने उन्हें कई बार आउट किया है. मैंने हमेशा बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी इससे अलग नहीं हैं. उस दिन, वह मुझे मेरी लाइन और लेंथ से भटकाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने कई अपरंपरागत शॉट खेले थे. तभी उन्होंने मुझसे कहा कि आज उनका दिन है और मैं उन्हें आउट नहीं कर पाऊंगा.”

---Advertisement---

‘यू मिस आई हिट’ – आकाशदीप

आकाशदीप ने आगे कहा, “सच तो यह है कि अगर कोई बल्लेबाज पिच पर इधर-उधर घूमता है और ऐसे शॉट खेलता है, तो आपकी लाइन और लेंथ पर असर पड़ता है, क्योंकि आपको पता नहीं होता कि वह आगे क्या करेगा. यही हो रहा था. इसके अलावा, इंग्लैंड की शुरुआत तेज थी और हमें विकेट की जरूरत थी. हम एक मामूली स्कोर का बचाव कर रहे थे और विकेट बेहद जरूरी थे. जब मैंने उसे आउट किया, तो मैंने उससे कहा, ‘यू मिस आई हिट.’ हमेशा तुम जीत नहीं पाओगे. इस बार, मैं जीतता हूं.’ यह वही था जो वह मुझसे कह रहा था और यह सब अच्छी भावना से किया गया.”

इंग्लैंड सीरीज में आकाशदीप का प्रदर्शन

आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीरीज के तीन मैच खेले और कुल 13 विकेट अपने नाम किए. आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट चटकाए थे, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में एक विकेट और ओवल टेस्ट में 2 अहम विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास, 14 साल के करियर पर लगा विराम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.