आकाशदीप ने बदल डाला इतिहास, 10 विकेट लेकर 39 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

IND vs ENG, Akash Deep Record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, तब फैंस को चिंता की थी क्या वो बुमराह की तरह प्रभावी होंगे या नहीं. लेकिन आकाशदीप ने अपनी घातक गेंदबाजी से वो कर दिखाया जो बुमराह भी अपने करियर में नहीं कर सके थे. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो क्या कुछ कर सकते हैं.
बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाशदीप ने 4 विकेट लिए थे, लेकिन फाइफर लेने चूक गए थे. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने पंजा खोला और 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. इस मैच में आकाश दीप ने कुल 10 विकेट चटकाए और भारत को 336 रनों की एतिहासिक जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इसी के साथ आकाश दीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
आकाश दीप ने टेस्ट में पहली बार लिया 5 विकेट हॉल
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल हासिल किया. इतना ही नहीं, इंग्लैंड की धरती पर भी टेस्ट में ये उनका पहला फाइफर रहा. दूसरी पारी में आकाश दीप अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटे और कुल 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने बेन डकेट (25), ओली पोप (24), जो रूट (6) और हैरी ब्रुक (33) को आउट किया और फिर जेमी स्मिथ को 88 रन पर आउट किया अपना फाइफर पूरा कर लिया.
उन्होंने अपना छठा शिकार ब्राइडन कार्स (38) का किया. उन्होंने 21.1 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 99 रन देकर 6 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.70 की रही. इससे पहले आकाश दीप ने पहली पारी में 20 ओवर में 88 रन दिए थे और 4 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए.
AKASHDEEP PICKS 10 WICKET HAUL AT THE EDGBASTON TEST. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
– One of the finest ever bowling performances by a visiting bowler. pic.twitter.com/prylJiTDEO
इंग्लैंड में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े
आकाशदीप इंग्लैंड की धरती पर भारत के लिए एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने चेतन शर्मा का 39 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चेतन शर्मा ने साल 1986 में एजबेस्टन के टेस्ट की दोनों पारियों में 188 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. जबकि आकाशदीप ने ये कारनामा 187 रन खर्च करके किया है. आकाशदीप इंग्लैंड में एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए भी हैं.
10/187- आकाश दीप, बर्मिंघम 2025
10/188- चेतन शर्मा, बर्मिंघम 1986
9/110- जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट ब्रिज 2021
9/134-जहीर खान, ट्रेंट ब्रिज 2007
इसके अलावा, आकाश दीप SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 1 टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
SENA देशों में 10 विकेट भारतीय गेंदबाज
10/153 – वेंकटेश प्रसाद बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1996
10/187 – आकाश दीप बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025
10/188 – चेतन शर्मा बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 1986
Ball of the Century by Akash Deep 🏏#INDvsENG2025 #AkashDeep pic.twitter.com/24D7G2YRUI
— Kanwaljit Arora (@mekarora) July 6, 2025