IND vs ENG: प्लेइंग 11 में पक्की नहीं थी जगह, अब मैदान पर उतरते ही बना शुभमन गिल का सबसे बड़ा हथियार
IND vs ENG: इंग्लैंड के दूसरे मैच में भारत की तरफ से एक ऐसे खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसका सीरीज शुरू होने से पहले प्लेइंग 11 में नाम तक नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में अब तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी पर टीम इंडिया क्या बदलाव हो सकता है आइए जानते हैं.

IND vs ENG: भारतीय टीम जब इंग्लैंड के दौरे पर जा रही थी कि तो कप्तान गिल के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को कई बड़े सवालों के जवाब ढूंढने थे. रोहित शर्मा और विराट के रिटायरमेंट के बाद कप्तान और बल्लेबाजी पर तो सवाल थे ही साथ में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली शर्मनाक हार ने गेंदबाजों पर भी दाग लगाया था. जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज रंग में नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये था कि बुमराह को अगर वर्कलोड मैनेज किया जाएगा तो उनकी जगह टीम इंडिया में कौन लेगा.
AKASH DEEP IS DOMINATING EDGBASTON…!!! 👑 pic.twitter.com/Ne4tTSh8j7
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस के अनुसार भारतीय कप्तान को अर्शदीप सिंह को डेब्यू करा देना चाहिए था. ऐसे में किसी को शायद ये याद भी नहीं था कि बंगाल के तेज गेंदबाज आकाशदीप जिन्होंने भारत के लिए पिछले साल ही डेब्यू किया है भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. एजबेस्टन में टीम मैनेजमेंट ने उनको प्लेइंग 11 में खिलाने का मौका दिया और उन्होंने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया है.
एजबेस्टन में आकाशदीप की गेंदों का कहर
आकाशदीप इस मैच में उस समय खेलने के लिए उतरे जब भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी था. अगर टीम इस मैच में हार जाती तो सीरीज में वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता. आकाशदीप ने धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट झटके और ये सभी विकेट इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों के रहे.
– Akash Deep cleaned up Duckett.
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 6, 2025
– Akash Deep cleaned up Root.
– Akash Deep cleaned up Pope.
WHAT A SPELL BY AKASH DEEP AT EDGBASTON 🔥 pic.twitter.com/OjjWkIIZM8
इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका कहर जारी रहा और उन्होंने इंग्लिश टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. जो रूट, बेन डकेट और ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की तरफ से खास बात ये रही कि पहली पारी में सभी विकेट केवल 2 गेंदबाजों के नाम ही रहे. 6 विकेट सिराज ने झटके तो वहीं 4 विकेट आकाशदीप ने लिए. आकाशदीप का छोटा सा टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्हें भारत के बाहर केवल ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिला था लेकिन वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे. अब तक खेले 7 मैचों में वो 15 विकेट हासिल कर चुके हैं.
बुमराह की वापसी पर क्या बनेगी प्लेइंग 11 में जगह?
आकाशदीप ने अपनी तेज तर्रार गेंदों से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि लॉर्ड्स में होने वाले अगले टेस्ट में बुमराह की वापसी पर क्या उनकी फिर से प्लेइंग 11 से छुट्टी हो जाएगी. ऐसा होता अब दिखाई नहीं दे रहा है. अगर प्लेइंग 11 से कोई तेज गेंदबाज बाहर होगा तो वो प्रसिद्ध कृष्णा होंगे क्योंकि उनकी गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही है.
Akashdeep is bowling on different pitch 🥶⚡ pic.twitter.com/Pn2jHxavJp
— Sanjay Saran (@SanjaySara01) July 6, 2025
अभी तक खेले दोनों ही टेस्ट मैचों में उन्होंने 5 विकेट ही लिए हैं. इसके साथ ही उनकी इकॉनमी भी बेहद खराब रही और वो लगातार 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटा रहे हैं. आईपीएल में वो शानदार प्रदर्शन कर के इस दौरे पर आ रहे थे लेकिन इंग्लैंड पहुंचते ही वो बिखरते हुए दिखे. ऐसे में आकाशदीप लॉर्ड्स टेस्ट में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: जो रूट को ‘चीटिंग’ से किया आकाशदीप ने आउट? हार की दहलीज पर खड़े इंग्लैंड का ‘रोना’ हुआ शुरू!