IND vs ENG: जरूरत से ज्यादा इतरा रहे थे बेन डकेट, आकाशदीप ने ठिकाने लगाए होश, वीडियो वायरल
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में आकाशदीप और बेन डकेट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. आतिशी बल्लेबाजी करते हुए डकेट रंग में नजर आ रहे थे तभी आकाशदीप की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसी के आकाशदीप ने इस बैटल में जीत दर्ज की.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मुकाबला रोमांचक हो रहा है. दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की लड़ाई देखने को मिल रही है. भारतीय पारी को समेटने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए रनों की बारिश कर दी. ऐसा लग रहा था कि मानों इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए पिच ही बदल गई हो. इसी बीच आकाशदीप और बेन डकेट के बीच एक शानदार बैटल देखने को मिली. हर बार की तरह इस बार भी आकाशदीप ने ही इसमें जीत हासिल की. बेन डकेट की हेकड़ी निकालते हुए आकाशदीप ने एक बार फिर से उनका विकेट चटकाया.
Duckett to Akash Deep:
"You can't get me out here" – later Akash Deep gets Duckett. 👌 https://t.co/1TkXwGkUjb---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2025
सीरीज में बेन डकेट पर हावी रहे आकाशदीप
इस सीरीज में बेन डकेट और आकाशदीप का आमना-सामना 5 बार हो चुका है. इस दौरान 4 बार आकाशदीप ने डकेट को पवेलियन की राह दिखाई है. आकाशदीप की 55 गेंदों का सामना करते हुए डकेट महज 40 रन ही बना पाए हैं. ओवल के मैदान पर डकेट कमाल की आतिशी पारी खेल रहे थे और बहुत ज्यादा विश्वास में नजर आ रहे थे.
आकाशदीप के चेहरे पर दिखी आखिरी हंसी
ओवल टेस्ट में आकाशदीप की गेंदों पर बेन डकेट ने कई करारे प्रहार किए तो वहीं कई बार आउट होने से बाल-बाल भी बचे. इस दौरान उन्होंने कई अतरंगी शॉट भी खेलते हुए छक्के भी जड़े. इस दौरान वो आकाशदीप से कहते हुए भी दिखे कि इस बार वो उनको इस मैदान पर आउट नहीं कर पाएंगे. इसका जवाब आकाशदीप ने उनका विकेट चटकाने के बाद दिया. बेन डकेट को आउट करने के बाद वो उनसे गले में हाथ डाल कुछ बात करते हुए भी नजर आए.