IND vs ENG: मैनचेस्टर में दिखेगा AK47 का जलवा, डेब्यू की पूरी हो चुकी है तैयारी
IND vs ENG: टीम इंडिया ने खिलाड़ियों की इंजरी के चलते अंशुल कंबोज को इस दौरे पर बुलाया है. ये उनके लिए पहला टेस्ट कॉल है और चौथे टेस्ट में वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए भी दिख सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया खिलाड़ियों की इंजरी से परेशान है. भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी इंजर्ड हैं ऐसे में चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 किस प्रकार होगा ये अभी भी बड़ा सवाल है. ऐसे में टीम में शामिल हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के लिए खुशखबर सामने आ रही है. मैनचेस्टर में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. उनको पहली बार टीम इंडिया से कॉल आया है. घरेलू क्रिकेट में वो अपनी धारदार गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत चुके हैं और इसी के चलते उनको AK47 के नाम से भी पहचाना जाता है.
“Anshul Kamboj gets a Test call-up before the 4th Test #ENGvIND in Manchester”
Suddenly calling up a young bowler out of nowhere? Have all the experienced players disappeared? Really can’t understand what BCCI and Gambhir are thinking. 🤔 #AnshulKamboj pic.twitter.com/B3jqNcAoue---Advertisement---— . (@CricCrazyDeepak) July 20, 2025
अंशुल कंबोज का डेब्यू हुआ तय
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. इंडिया के साथ वो इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के दौरे पर गए थे और उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था.
CSK bowler Anshul Kamboj may make his debut for India in the upcoming Test.
pic.twitter.com/VNOXDnrZ0I---Advertisement---— K (@kurkureter) July 21, 2025
टीम इंडिया के 2 तेज गेंदबाज अर्शदीप और आकाशदीप इंजर्ड हैं. नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चेट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा का फॉर्म पहले से ही टीम के लिए चिंता का कारण रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के पास अंशुल कंबोज का डेब्यू करवाने के अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा है.
घरेलू क्रिकेट में कंबोज ने छोड़ी छाप
अंशुल कंबोज आईपीएल 2025 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए दिखे. उन्होंने धोनी की कप्तानी में कमाल की गेंदबाजी की. इससे पहले रणजी खेलते हुए हरियाणा के लिए कमाल की गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ी थी. फर्स्ट क्लास में 23 मैच खेलते हुए 75 विकेट हासिल किए हैं. शायद उनका ये प्रदर्शन ही था कि सेलेक्टर्स उन्हें ज्यादा समय तक इग्नोर नहीं कर पाए. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर अंशुल अपना दमखम दिखा सकते हैं.