IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, फिट हुआ स्टार खिलाड़ी, शुरू की प्रैक्टिस
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है. टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी इंजरी से पूरी तरह से उभर चुका है और पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया को 5वां टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेलना है. 4 मैचों के बाद ये सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है और 5वां मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों की इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंजर्ड हो गए थे और इसी के चलते टीम में अंशुल कंबोज को भारत से बुलाया गया था. अब ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. ये स्टार भारतीय खिलाड़ी अपनी चोट से पूरी तरह से उभर चुका है और ओवल टेस्ट से पहले प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
अर्शदीप सिंह हुए पूरी तरह से फिट
टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह ओवल टेस्ट से पहले फिट हो गए हैं और ओल टेस्ट से पहले उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अभी तक इस सीरीज में अर्शदीप सिंह को एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. चौथे टेस्ट में उनके खेलने की संभावना थी लेकिन बॉलिंग हैंड में इंजरी के चलते वो नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला.
Arshdeep Singh doing Bhangra. 😂pic.twitter.com/LxEtDUTF5R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2025
ओवल में मिल सकता है डेब्यू का मौका
अर्शदीप सिंह को सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. लिमिडिट ओवर क्रिकेट में वो टीम इंडिया के लिए लगातार कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी के दम पर उन्होंने इस दौरे पर टीम में जगह पक्की की थी.
मैनचेस्टर में उनकी जगह डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज ने अपने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस पूरे मैच में उनकी गेंदबाजी स्पीड सवालों के घेरे में रही और वो असरदार भी नजर नहीं आए. उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाजी में 4.90 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 89 रन लुटाए और केवल 1 विकेट ही हासिल कर पाए.
अर्शदीप बन सकते हैं ओवल में एक्स फैक्टर
अर्शदीप सिंह को इंग्लिश कंडीशन में खेलने का अनुभव है जिसका फायदा टीम इंडिया को ओवल में मिल सकता है. साथ ही टीम में आने से वो कप्तान गिल को बाएं हाथ का तेज गेंदबाजी विकल्प भी देंगे. पूरे भारतीय स्क्वाड में वो अकेले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. गेंद को अंदर और बाहर दोनों ही दिशाओं में उनकी स्विंग कराने की काबिलियत इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.