IND vs ENG: 5वें टेस्ट में बदलेगा भारतीय पेस अटैक, इस खिलाड़ी का डेब्यू होना तय!
IND vs ENG: ओवल में होने वाले टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक में बड़ा बदलाव होता नजर आ सकता है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक बाएं हाथ का ये युवा तेज गेंदबाज टेस्ट टीम में भी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेलेगी. इस सीरीज के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम और निर्णायक होगा. टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में हार से बचना है तो इस मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी. अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी लचर नजर आई है और भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं. ऐसे में ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी अटैक में बदलाव होना तय माना जा रहा है और बाएं हाथ का घातक गेंदबाज डेब्यू करता हुआ नजर आ सकता है.
अर्शदीप सिंह का डेब्यू तय!
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा है लेकिन अभी तक एक भी मुकाबले में उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई. मैनचेस्टर टेस्ट में उनका डेब्यू होना तय था लेकिन हाथ में चोट लगने के चलते उनके उन्होंने ये सुनहरा मौका गंवा दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब वो पूरी तरह से फिट हैं और ओवल में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करेंगे.
🚨 ARSHDEEP SINGH FOR TEST CRICKET 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 29, 2025
– Arshdeep Singh is set to make his Test debut in the 5th Test Match Vs England. (TOI). pic.twitter.com/70ocbvyiNA
अंशुल कंबोज की टीम से होगी छुट्टी?
मैनचेस्टर टेस्ट में इंजरी के चलते भारत के स्क्वाड में अंशुल कंबोज की एंट्री हुई और उन्हें सीधे डेब्यू करने का मौका भी मिल गया. हरियाणा के इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पूरी तरह से नाकाम नजर आए. उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 89 रन खर्च किए और केवल 1 विकेट ही ले पाए. इसके अलावा इस मैच में उनकी धीमी गति काफी चर्चाओं का विषय रही.
कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह