IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भी अर्शदीप सिंह को नहीं मिलेगा डेब्यू का मौका? जानें दो बड़ी वजह
IND vs ENG: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का इंतजार कर रहे हैं. लीड्स और एजबेस्टन टेस्ट में मौका नहीं मिलने के बाद अब अर्शदीप का तीसरे टेस्ट में भी खेलना मुश्किल लग रहा है. यहां जानिए कैसे?

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह… भारतीय लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर जो अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. अर्शदीप को डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है. उन्होंने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में विकेट की झड़ियां लगाकर अपनी काबिलियत साबित की है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचा चुके अर्शदीप अब टेस्ट क्रिकेट में भी जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. लीड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने के बाद अर्शदीप को एजबेस्टन टेस्ट में मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी. वहीं, अब तीसरे टेस्ट में भी अर्शदीप का खेलना मुश्किल लग रहा है. आइए जानते हैं इसके पीछे की दो बड़ी वजह.
आकाश दीप ने पक्की की जगह!
दरअसल, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गैरमौजूदगी में आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. दूसरे टेस्ट के लिए अर्शदीप सिंह का नाम भी आगे था, लेकिन उनकी जगह आकाश को चुना गया. आकाश ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और एजबेस्टन में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच की पहली पारी में भारत के लिए 4 विकेट चटकाए.
इतना ही नहीं, आकाश ने दूसरी पारी में भी अब तक 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही आकाश दीप ने तीसरे टेस्ट के लिए भी भारतीय प्लेइंग XI में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. कप्तान शुभमन गिल तीसरे टेस्ट के लिए भी आकाश दीप पर भरोसा जता सकते हैं. ऐसे में अर्शदीप को तीसरे टेस्ट में भी बैंच पर बैठना पड़ा सकता है.
AKASH DEEP IS DOMINATING EDGBASTON…!!! 👑 pic.twitter.com/Ne4tTSh8j7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
बुमराह की होगी वापसी
टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने बता दिया था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 मैच खेल पाएंगे. बुमराह लीड्स टेस्ट का हिस्सा थे, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया. इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की थी कि बुमराह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में जरूर खेलेंगे. ऐसे में बुमराह के टीम में लौटने पर अर्शदीप को मौका मिलना मुश्किल है. यानी अर्शदीप को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का इंतजार
अर्शदीप सिंह ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वह भारत के लिए अब तक 9 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 14 विकेट और टी20 में 99 विकेट चटकाए हैं. वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे.
वहीं, अर्शदीप सिंह ने 2023-24 काउंटी सीजन में केंट का प्रतिनिधित्व किया था. अर्शदीप ने सीजन में केंट के लिए 5 मैच खेले और 41.8 के औसत से 13 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 5 मैचों की 8 पारियों में 31 मेडन ओवर भी फेंके थे. यानी अर्शदीप टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ा सकता है.