IND vs ENG: इंग्लिश टीम के लिए खेल चुका ये खिलाड़ी भारत के लिए बनेगा मैच विनर, रेड बॉल में ले चुका है 66 विकेट
IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान गिल एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं जो एक इंग्लिश टीम के लिए पहले भी खेल चुका है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में एजबेस्टन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच में अपना दबदबा कायम करने के बाद गिल ब्रिगेड की नजरें अब लॉर्ड्स में तिरंगा फहराने पर होंगी. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड तो कुछ खास नहीं रहा है लेकिन युवा टीम इस बार इतिहास लिखने के इरादे से इंग्लैंड पहुंची है. 10 जुलाई से शुरू होने वाले इस मैच में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव तो निश्चित तौर पर होगा.
🚨 RECORD ALERT 🚨
1) INDIA BECOMES THE FIRST ASIAN TEAM TO WIN 30 TESTS IN SENA 👏🏻
2) SHUBMAN GILL BECOMES THE 2ND BATTER TO SCORE MOST RUNS IN SINGLE TEST (430 RUNS) 🤯
3) THIS IS THE 1ST TIME INDIA HAS WON A TEST MATCH AT EDGBASTON 🙌🏻#INDvsENG pic.twitter.com/MVYjNhti7G---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 6, 2025
कप्तान शुभमन गिल इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को उतार सकते हैं जो इंग्लैंड की एक टीम के लिए पहले भी खेल चुका है. ये खिलाड़ी अपनी काबिलियत से अगर लार्ड्स में प्रदर्शन कर पाता है तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाएगी. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.
अर्शदीप की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लॉर्ड्स में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. इस मैच के लिए कप्तान गिल प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों के साथ अगर उतरने का फैसला करते हैं तो अर्शदीप का डेब्यू होना पक्का नजर आ रहा है. अर्शदीप सिंह को काउंटी में कैंट से खेलने का अनुभव भी है. उन्होंने साल 2023-24 का सीजन खेलते हुए 13 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में उनका अनुभव लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकता है. घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में वो अपना दम पहले भी दिखा चुके हैं. उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं.
"Arshdeep Singh is India's only all-format pacer after Bumrah, yet he was ignored for the Champions Trophy squad—and now not picked for Tests either. What more does he need to prove? 🤷♂️ #ENGvIND #TestCricket #BCCI
— Nivas Manepalli (@SrinivasManep10) July 2, 2025
pic.twitter.com/2B0g2jExSX
गिल की कप्तानी की अग्निपरीक्षा
लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि गिल सेना इस मैच में किस प्लान के साथ उतरती है. टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक मैदान पर 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से केवल 3 मैचों में ही टीम को जीत मिली है तो वहीं 12 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
एजबेस्टन में तो टीम इंडिया ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है ऐसे में अब अगला पड़ाव लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान है. इस मैच में गिल और गंभीर की जोड़ी पर भी टीम इंडिया की जीत निर्भर करेगी. टीम कॉम्बिनेशन का फैसला उन दोनों को ही लेना है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीरीज जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाएगी.