‘…बोलने से पहले सोचना चाहिए’, बेन स्टोक्स पर भड़के अश्विन, इंजरी सब्सीट्यूशन को लेकर सुनाई खरी-खरी
Ashwin Slams Ben Stokes: इंजरी सब्सटीट्यूट के मामले में टीम इंडिया पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बेन स्टोक्स की क्लास लगा दी है. उन्होंने सीधे तौर पर वोक्स को लेकर ये बात कही और इस पूरे मामले को याद दिलाते हुए उनको पाठ पढ़ाया.

Ashwin Slams Ben Stokes: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड टीम जब हार की दहलीज पर खड़ी थी तो क्रिस वोक्स ने मैदान पर उतरने का फैसला किया. जब एक टूटे हुए हाथ के साथ वोक्स मैदान पर उतरे तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसी मैच में भारत की पहली पारी के दौरान वो चोटिल हो गए थे. बाउंड्री पर गेंद को रोकने के चक्कर में उन्होंने डाइव लगाई और फिर मैदान पर दर्द के चलते नहीं लौट पाए. अगर इस मैच में इंजरी सब्सटीट्यूट का नियम होता तो वोक्स की जगह कोई और फिट खिलाड़ी मैदान पर उतर सकता था और शायद मैच का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में भी हो सकता था.
Ben Stokes says the idea of introducing injury substitutions is ‘absolutely ridiculous’ 👀 pic.twitter.com/0igz9aibeO
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 27, 2025
इंजरी सब्सटीट्यूट को मजाक बता चुके हैं स्टोक्स
इंजरी सब्सटीट्यूट को लेकर इस पूरी सीरीज में चर्चा होती रही है. टीम इंडिया के लिए जब मैनचेस्टर में ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था तो इंजरी सब्सटीट्यूट की बात उठी थी. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसे लेकर कहा था कि ऐसी स्थिति में सब्सटीट्यूट होना चाहिए.
इसी बात को लेकर जब बेन स्टोक्स से सवाल किया गया था तो उन्होंने सीधे शब्दों में इसे मजाक करार दे दिया था. ऐसे में जब उनकी टीम को ही इस तरह की स्थिति से गुजरना पड़ा तो एक बार फिर से ये मुद्दा गर्माने लगा है. टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इसे लेकर उनकी क्लास लगाई है.
अश्विन ने स्टोक्स को सुनाई खरी-खरी
टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बेन स्टोक्स की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने कहा, “जो आप बोओगे वही आप काटोगे. मैं बेन स्टोक्स का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे उनका एटीट्यूड काफी पसंद है लेकिन आपको कुछ भी बोलने से पहले सोचना जरूर चाहिए. आपको दूसरी टीम के लिए थोड़ी सी सहानुभूति होनी चाहिए.” साथ ही अश्विन ने क्रिस वोक्स के जज्बे की भी तारीफ की.