टीम इंडिया की हार में क्यों याद आए विराट, लॉर्ड्स टेस्ट के नतीजे ने उठा दिया सवाल!
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय फैंस को विराट कोहली की याद आ गई. इसी के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी इस मैच के दौरान कोहली को काफी ज्यादा मिस किया. उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा किया.

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान जब विराट कोहली ने संभाली थी तो हालात कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे. उन्होंने टीम इंडिया में जीत की भूख जगाई और एक नई जुनूनी टीम खड़ी कर डाली. उनकी कप्तानी में ऐसी टीम थी जो कि विश्व के किसी भी मैदान पर किसी भी टीम को हराने का जज्बा रखती थी. कप्तानी छोड़ने के बाद भी टीम में उनका रहना ही खिलाड़ियों की एनर्जी को बूस्ट करने के लिए काफी रहता था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया. इस सीरीज में विराट कोहली को देखने के लिए हर कोई बेताब था. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद एक बार फिर से फैंस को उनकी याद आ गई.
Alyssa Healy said – "It made me miss Virat Kohli at the Lord's Test & in this Test series against England. He would have absolutely thrived in that situation and that hostile environment to save the Test match for India". (Willow Talk podcast). pic.twitter.com/jrD51SNN9U
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 15, 2025
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आई कोहली की याद
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलीसा हेली ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद विराट कोहली को याद किया. उन्होंने साफ किया कि इस टेस्ट मैच में उन्होंने विराट को काफी ज्यादा मिस किया. विलो टॉक पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने कहा, “लॉर्ड्स टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में मुझे विराट कोहली की बहुत याद आई. उस स्थिति और प्रतिकूल माहौल में वो निश्चित रूप से भारत के लिए टेस्ट मैच बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार होते.”
विराट कोहली ने दर्ज की थी लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत
साल 2021 में लॉर्ड्स में खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले को टीम इंडिया कभी नहीं भुला सकती है. इस मैच में तीसरे दिन तक के खेल में भारतीय टीम पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद शमी और बुमराह ने बल्ले से कमाल दिखाया. इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी का जलवा देखने को मिला. उन्हकी अगुवाई में टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन अप आग उगल रहा था. आखिरी दिन 60 ओवर का खेल ही बचा था और भारतीय गेंदबाजों ने 8 ओवर रहते हुए ही इंग्लिश टीम को समेट दिया और 151 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की.