अचानक कैसे बदल गई पिच? भारतीय गेंदबाजों का बना मजाक, ओवल में आया इंग्लिश बल्लेबाजों ने काटा ‘गदर’
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों का कहर देखने को मिल रहा है. बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. ओवल की जिस पिच पर भारत की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजी हावी लग रही थी उसी पिच पर जब इंग्लिश बल्लेबाज उतरे तो गेंदबाजी बेअसर नजर आने लगी. जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 12.5 ओवरों में ही 92 रनों की साझेदारी कर डाली. टेस्ट मैच देख रहे लोगों को अचानक टी20 का मजा आने लगा.
डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने बटोरे रन
दूसरे दिन लंच तक का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर की बल्लेबाजी की और इस दौरान 6 से ज्यादा के इकॉनमी से रन लूटे. मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी के सामने डकेट और क्रॉली ने बिना किसी परेशानी के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. डकेट ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली तो वहीं लंच तक क्रॉली ने भी 43 गेंदों में 52 रन बना लिए हैं.
Ben Duckett at his audacious best!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 1, 2025
(via @englandcricket) #ENGvIND pic.twitter.com/5rCkyFQqFd
भारत के खिलाफ चलता है डकेट और क्रॉली का जादू
जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. इन दोनों ने भारत के खिलाफ 8 बार ये कमाल किया है.
टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ किसी सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50+ साझेदारियाँ
8* – ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट (इंग्लैंड)
8 – गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)
7 – एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)
7 – मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
7 – बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)
अचानक बदली हुई नजर आई पिच
ओल की ये वहीं पिच है जहां भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए तरसते हुए नजर आए. टीम इंडिया की तरफ से केवल करुण नायर ही अर्धशतक लगा पाए और बाकी सभी बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजी के आगे धराशाई हो गए. दूसरे दिन के खेल में महज 6 रन के भीतर अपने 4 विकेट गंवाए. टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 224 रन पर ही सिमट गई.