---Advertisement---

 
क्रिकेट

शुभमन गिल की सेना ने दिखाया भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का ‘काला’ दिन, पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

IND vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारत के खिलाफ चौथी पारी में 188 रन की ओपनिंग साझेदारी कर इतिहास रच दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने 72 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का कीर्तिमान रच दिया है.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG 1st Test: लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था. इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले विकेट के लिए 188 रनों की विशाल साझेदारी की.

इस दौरान बेन डकेट ने अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा और क्रॉली ने 65 रन बनाए. वहीं, इस पार्टरनशिप ने न केवल इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में जीत की ओर अग्रसर किया, बल्कि कई रिकॉर्ड भी तोड़े. डकेट और क्रॉली की साझेदारी ने 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

---Advertisement---

बेन डकेट और जैक क्रॉली ने रचा इतिहास

डकेट और क्रॉली की ये साझेदारी टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत के खिलाफ 150 या उससे अधिक रन की साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है. इतना ही नहीं, ये भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज एलन रे और जैफ्रे स्टॉलमेयर ने मिलकर साल 1953 में भारत के खिलाफ चौथी पारी में पहले विकेट के लिए नाबाद 142 रनों की साझेदारी की थी.

42वें ओवर में क्रॉली को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. उन्होंने 65 रन बनाए. वहीं, बेन डकेट 170 गेंदों पर 149 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया.

खिलाड़ीटीमरनवेन्यूवर्ष
बेन डकेट, जैक क्रॉलीइंगलैंड188हेडिंग्ले2025
एलन रे और जेफरी स्टॉलीमोरवेस्ट इंडीज142पोर्ट ऑफ स्पेन1953
गैरी स्टीड, मैट हॉर्नन्यूज़ीलैंड131अहमदाबाद1999
ब्रायन बोलस, माइक स्मिथइंगलैंड125मुंबई (ब्रेबोर्न)1964
नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसनबांग्लादेश124चटगाँव2022

21वीं सदी में टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे बड़े साझेदारी

इसके अलावा, डकेट और क्रॉली की ये साझेदारी 21वीं सदी में टेस्ट मैच की चौथी पारी में किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है. 2000 के बाद से पहले विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेविड वार्नर के बीच 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में हुई थी. यह चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है और घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी है.

इससे पहले माइकल आर्थरॉन और ग्राहम गूच ने 1991 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 203 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. वहीं, यह हेडिंग्ले में चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है, इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी 1949 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लिफ और वर्दुन स्कॉट के बीच बनी 112 रन की साझेदारी थी.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जीत के बाद भी ICC बेन स्टोक्स को देगी कड़ी सजा? इंग्लैंड को भारी पड़ेगी ये ‘गलती’

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.