‘बुमराह की गेंदबाजी में कुछ भी खास नहीं…’, इंग्लिश बल्लेबाज ने दिया भारतीय पेसर को खुला चैलेंज
IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक आगामी सीरीज में उनके लिए भारतीय तेज गेंदबाज को खेलना कोई बड़ी चुनौती नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ और कहा है.

IND vs ENG: भारतीय टीम को आईपीएल के बाद जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए खास भूमिका में नजर आएंगे. इंग्लैंड के होने वाली इस सीरीज को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक बुमराह को खेलना उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं होगी और उनकी गेंदबाजी में ऐसा कुछ नहीं हैं जिससे मैं चौंक सकूं.
बुमराह को मिला चैलेंज?
विश्व क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. साल दर साल उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर बल्लेबाजों को ढेर किया है. हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. इंग्लैंड के दौरे पर भी हर किसी की निगाहें उन्हीं के ऊपर होंगी. इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने उनको लेकर कहा कि, ‘मैनें बुमराह को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेला है. मुझे पता है कि वो मेरे साथ क्या करने वाले हैं और इसमें अच्छी बात ये है कि मुझे पता है कि उनके पास क्या स्किल हैं. ऐसे कुछ नहीं होने वाला है जो कि मुझे चौंकाए.’
Ben Duckett said, "I’ve faced Jasprit Bumrah in a 5 Test series. I know what he's going to do to me, and the good thing about that is I know what skills he has. There's going to be nothing that surprises me". (Daily Mail). pic.twitter.com/GDYnlxuCZ9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2025
पहले भी कर चुके हैं बयानबाजी
इंग्लैंड के खिलाड़ी अक्सर इस तरह के बड़बोले बोल बोलते हुए सुनाई देते हैं. डकेट ने हाल ही में भारत से 3 मैचों की वनडे सीरीज हारने के बाद ये भी कहा था कि हमारा असली टार्गेट चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतना होगा. इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच भी नहीं जीत पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
इंजरी से जूझ रहे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद से ही वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. आईपीएल में फैंस को उनकी वापसी की उम्मीद है लेकिन अभी तक एनसीए की तरफ से उनको क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. फिलहाल वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘धोनी इस सीजन संन्यास ले लेते हैं तो…’, सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात