IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंग्लैंड की हुई घनघोर ‘बेइज्जती’, जडेजा-सुंदर ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने से किया इनकार
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में भरपूर ड्रामा देखने को मिला. इंग्लिश टीम को इस भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर परेशान किया और जब उनकी तरफ से ड्रॉ का हाथ बढ़ाया गया तो इससे साफ मना कर दिया. ऐसा क्यों हुआ

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड बनते हुए दिखे. इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ कराया है. खेल के पांचवे दिन टीम इंडिया इंग्लिश खिलाड़ियों पर पूरी तरह से हावी रही. साथ ही इंग्लैंड की इस मैच में बुरी तरह से बेइज्जती हो गई. शायद ही इससे पहले इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ कोई टीम ऐसा कर पाई होगी. मैच में अभी 15 ओवर का खेल बाकी था कि तभी बेन स्टोक्स ने हार मान ली और मैच ड्रॉ करवाने के लिए जडेजा की तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन जडेजा ने मैच को उस वक्त खत्म करने से साफ इनकार कर दिया. भारतीय बल्लेबाजों के इस फैसले से इंग्लिश खिलाड़ी काफी हैरान दिखे.
Ben Stokes heaped praise on the Jadeja-Sundar partnership but had one major reason to offer the draw #ENGvIND pic.twitter.com/RlsbuIHrDN
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 27, 2025
ड्रॉ के बाद भी भारत ने जीता मैनचेस्टर
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के पाले में था. हर किसी को ये लग रहा था कि इंग्लिश टीम इस मुकाबले को जीत सीरीज अपने नाम कर लेगी लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ और ही ठान के आए थे.
From 0/2 to batting through to secure a draw! The series still stands at 2-1! 👏
Up next ⏭ Series decider at the Oval! 😍
Catch the HIGHLIGHTS of a dramatic Day 5 ➡ https://t.co/ftYE84LUTM#ENGvIND 👉 5th TEST | Starts THU, 31st July, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/mBAWOmKTBN---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) July 27, 2025
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों को ‘खून के आंसू’ रुला दिए. पांचवे दिन के खेल में जब इंग्लिश गेंदबाज पूरी तरह से थक गए और हार मान ली तो वो जडेजा और सुंदर से ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने आए. दोनों ने इससे साफ इनकार कर दिया.
जडेजा-सुंदर ने क्यों नहीं मिलाया ड्रॉ के लिए हाथ
ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जब मैच में कोई नतीजा ही नहीं आना था तो जडेजा और सुंदर की जोड़ी ने ड्रॉ करने पर सहमति क्यों नहीं जताई. आपको बता दें जब स्टोक्स ने ड्रॉ के लिए हाथ बढ़ाया तो दोनों ही खिलाड़ी अपने शतक के करीब थे. ऐसे में वो दोनों चाहते थे कि उनका शतक पूरा हो जाए. इसी के चलते पहले जडेजा ने अपना शतक पूरा किया और फिर इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. टीम इंडिया ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 143 ओवर की बल्लेबाजी की.