IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, 89 साल बाद किया ये कारनामा
IND vs ENG: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने गेंद के 5 विकेट हॉल लेने के बाद बाद बल्ले से भी कमाल कर अर्धशतक जड़ दिया. इसी के साथ स्टोक्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए और 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को अच्छे से खबर ली.
इंग्लैंड की ओर से स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतक जड़ा और 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी से 5 विकेट भी चटकाए थे. इस ऑलराउंड के साथ ही स्टोक्स ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो 89 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.
बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास
मैनचेस्टर टेस्ट में ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 166 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को दमदार शुरुआत दिलाई. क्रॉली ने 84 रन बनाए तो डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जो रूट (150) ने अपने टेस्ट करियर की 38वीं सेंचुरी लगाई. रूट ने पहले ओली पोप (77) के साथ 144 रन की साझेदारी की और फिर चौथे विकेट लिए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 142 रन जोड़े. इस दौरान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया.
स्टोक्स एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल और अर्धशतक लगाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे कप्तान बन गए हैं. 89 साल के बाद स्टोक्स ने ये कारनामा कर दिखाया है. इससे पहले साल 1936 में इंग्लैंड के कप्तान गबी एलन ने ये कमाल किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान 5 विकेट लिए और 68 रन की पारी खेली. उनसे पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान स्टेनली जैक्सन ने भी ये कारनामा किया था.
Ben Stokes became only the second English player after Ian Botham to complete the double of 5 five-wicket hauls and 10 Test centuries 💪#BenStokes #ENGvIND pic.twitter.com/rIWql6Xryo
— Wisden (@WisdenCricket) July 26, 2025
एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान
स्टेनली जैक्सन – 82* और 5/58 (1905)
गबी एलन – 68 और 5/36 (1936)
बेन स्टोक्स – 66* और 5/72 (2025)
स्टोक्स ये मुकाम भी कर सकते हैं हासिल
बेन स्टोक्स तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 134 गेंदों का सामना किया और 6 चौके जड़े. अब चौथे दिन स्टोक्स एक और मुकाम हासिल कर सकते हैं. स्टोक्स 23 रन और बनाकर अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ सकते हैं. वहीं, अगर वह 32 रन और बानने में कामयाब होते हैं, तो वे टेस्ट में 7000 रन पूरे करने कर लेंगे. उनके नाम टेस्ट में अभी 6968 रन दर्ज हैं.
Where does Ben Stokes rank among the game's great all-rounders? 🤩📊 pic.twitter.com/0jBX1TdxTs
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 24, 2025