IND vs ENG: टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, इंग्लैंड का सबसे बड़ा खिलाड़ी चोटिल, अचानक छोड़ा मैदान
IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहली पारी में इंग्लिश टीम का सबसे घातक खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है. इस खिलाड़ी की इंजरी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच की बाजी भी पलट सकती है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाजी के बाद पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इसी बीच तीसरे दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स जो कि इस मैच में कमाल की पारी खेल रहे थे, वो चोटिल होकर बाहर चले गए हैं. बल्लेबाजी के दौरान उनको हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि जब वो मैदान से बाहर गए तो टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे. इंग्लैंड के भारत के खिलाफ इस टेस्ट में 150 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है.
Ben Stokes has retired hurt on 66 ❌
England fans will hope that it's just due to cramp and not something more serious… pic.twitter.com/rIay3VB4ED---Advertisement---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 25, 2025
स्टोक्स ने खेली 66 रनों की शानदार पारी
इस सीरीज के शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे. वो बल्ले से फ्लॉप नजर आ रहे थे लेकिन मैनचेस्टर में उन्होंने शानदार पारी खेली. उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले.
स्टोक्स की इंजरी के चलते टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी कम होती नजर आ रही हैं. अगर वो दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर सकती है.
गेंदबाजी में भी स्टोक्स का जलवा
बल्लेबाजी से पहले स्टोक्स ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भी अपना जलवा दिखाया था. उन्होंने भारत के खिलाफ खेलते हुए इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. 24 ओवर की गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स ने महज 72 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए. इस सीरीज में वो अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 7 पारियों में 16 विकेट झटके हैं.