---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: महज 26 की औसत से रन, एक भी शतक नहीं, बीते 2 साल से गर्दिश में इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी के ‘सितारे’

IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स का प्रदर्शन बीते 2 सालों में बेहद ही खराब रहा है. उन्होंने इस दौरान एक भी शतक नहीं जड़ा है. भारत के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन इंग्लैंड की टेंशन बढ़ाने का काम कर रहा है. पढ़िए पूरी खबर

Ben Stokes
Ben Stokes

IND vs ENG: भारत के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड की टीम सीरीज में बैकफुट पर नजर आ रही है. भले ही मेजबानों ने लीड्स में खेला गया पहला मुकाबला जीत लिया हो लेकिन टीम के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हुए हैं. पहले टेस्ट में आखिरी दिन को हटा दें को पूरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी के साथ दूसरे टेस्ट में तो भारत पूरी तरह से इंग्लैंड के ऊपर हावी रहा. कप्तान बेन स्टोक्स न तो कप्तानी में असरदार नजर आए और न ही बल्ले से कुछ खास कर पाए. बीते 2 साल में उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में ही है. स्टोक्स के आंकड़े साफ तौर पर इसकी गवाही देते हुए दिख रहे हैं. 

सवालों के घेरे में बेन स्टोक्स का करियर

बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर पर ध्यान देने के लिए साल 2022 में वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने विश्व कप खेलने के लिए अपना फैसला वापस ले लिया. हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी उनके प्रदर्शन में कोई खास फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया बल्कि हर दिन के साथ वो खराब ही होता जा रहा है. 

---Advertisement---

बीते 2 साल में बल्लेबाजी में उनके प्रदर्शन पर नजर घुमाएं तो वो बुरी तरह से फ्लॉप ही रहा है. उन्होंने खेली 28 पारियों में महज 26.80 की औसत से 697 रन ही बनाए हैं. साथ ही इस दौरान वो कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं. हालांकि उनके नाम 5 अर्धशतक जरूर हैं.

---Advertisement---

भारत के खिलाफ भी नहीं चल रहा बल्ला

बेन स्टोक्स ने बल्ले से इंग्लैंड टीम को कई बार टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत जरूर दिलाई हैं लेकिन उनका बल्ला भारत के खिलाफ शांत ही रहता है. टीम इंडिया के खिलाफ खेली 44 पारियों में उन्होंने 24.60 की औसत से 1058 रन बनाए हैं. इस दौरान वो केवल एक शतक ही लगा पाए हैं. मौजूदा सीरीज की 4 पारियों में महज 86 रन ही बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने इस सीरीज में 6 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़िए- क्या पैसा बनेगा वैभव सूर्यवंशी के करियर के लिए भी ‘काल’? शिखर धवन ने इस चीज को बताया सबसे बड़ा चैलेंज

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.