---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने की ओछी हरकत, ऋषभ पंत के चोटिल पैर को बनाया निशाना, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे और अर्धशतक जमाया. हालांकि, जब पंत ने पहला सिंगल लिया तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके पैर को गौर से देखा और फिर उसी पैर को निशाना बनाते हुए कई यॉर्कर फेंके.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

India vs England 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने उतरे और 54 रनों की शानदार पारी खेली. वह मैच के पहले दिन चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा था. तब किसी ने सोचा नहीं था कि पंत दोबारा बल्लेबाजी करने आएंगे.

चोटिल होने के बावजूद जब पंत मैदान में उतरे तो पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियां बजा रहा था. इंग्लैंड की टीम और खुद कप्तान बेन स्टोक्स भी पंत के इस जज्बे से चौंक गए थे. लेकिन हैरानी तब हुई जब स्टोक्स ने कुछ ऐसा किया, जिसने क्रिकेट की ‘खेल भावना’ पर सवाल खड़े कर दिए. स्टोक्स के इस ओछी हरकत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है.

---Advertisement---

स्टोक्स ने पंत के चोटिल पैर को बनाया निशाना

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के जल्दी आउट होने के बाद ऋषभ पंत दोबारा बैटिंग करने उतरे. हालांकि, फ्रैक्चर के कारण पंत ठीक से दौड़ भी नहीं पा रहे थे. पंत जब बेन स्टोक्स की एक गेंद पर रन लेने दौड़े, तो स्टोक्स उनकी पैर में लगी चोट की ओर गौर से देखने लगे. इसके बाद स्टोक्स ने पंत के चोटिल पैर को निशाना बनाना शुरू कर दिया और उनपर लगातार यॉर्कर की बौछार कर दी. स्टोक्स के अलावा, जोफ्रा आर्चर भी ऐसा ही कुछ करते दिखाई दिए.

वहीं, अब स्टोक्स-आर्चर की इस गंदी हरकत की काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर भड़के फैंस ने सवाल उठाए कि क्या पंत को आउट करने के लिए चोटिल जगह को टारगेट करना जरूरी है? क्या यह गेम प्लान था या पंत को और नुकसान पहुंचाने की चाल? कई लोगों ने इसे ‘जेंटलमेन गेम’ की बेइज्जती बताया. कुछ ने कहा, स्टोक्स ने खेल भावना की धज्जियां उड़ा दीं. पार्थिव पटेल की वो बात भी सच लगने लगी जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ टीमें खेल भावना की बात तभी करती हैं जब उन्हें फायदा होता है.

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. भारत के लिए पंत ने चोट के बावजूद 54 रनों की दमदार पारी खेली. उनके अलावा, साई सुदर्शन (61) और यशस्वी जायसवाल (58) ने भी अर्धशतक जड़े. वहीं, इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. स्टोक्स ने साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया.

इसके बाद इंग्लैंड ने दिन खत्म होने तक 2 विकेट पर 225 रन बना लिए. डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की मजबूत साझेदारी की, लेकिन दोनों शतक से चूक गए. फिलहाल ओली पोप 20 रन और जो रूट 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- RCB के खिलाड़ी यश दयाल पर एक और लड़की ने लगाया रेप का आरोप, जयपुर में दर्ज हुई FIR

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.