भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है. शुभमन गिल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद क्या गिल सही विकल्प हैं? आंकड़े यही इशारा करते हैं. टेस्ट में गिल पिछले दो वर्षों में भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं, जबकि वनडे में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कप्तानी का अनुभव भी उनके पक्ष में है- IPL 2025 में उन्होंने गुजरात टाइटंस को शानदार तरीके से लीड किया है. उनका अनुशासन, मैदान पर व्यवहार और लीडरशिप स्किल्स उन्हें एक परिपक्व विकल्प बनाते हैं. जबकि यशस्वी जैसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों की कप्तानी में अनुभव की कमी है और केएल राहुल या बुमराह जैसे नामों के साथ निरंतरता की समस्या रही है. ऐसे में गिल का टेस्ट कप्तान बनना न सिर्फ एक साहसिक फैसला होगा, बल्कि भविष्य की एक मजबूत नींव भी तैयार करेगा. देखें वीडियो..
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ-फाइनल में हुई बारिश तो Reserve Day है या नहीं? जानें नियम