---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: कप्तान जोस बटलर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, इस बात को लेकर अभी भी हैं निराश 

IND vs ENG: चेन्नई और कोलकाता में मिली हार से उबर कर इंग्लैंड की टीम ने राजकोट में शानदार जीत दर्ज की है. जिसके बाद भी कप्तान जोस बटलर अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं हैं.

ind vs eng captain jos buttler gave credit for the victory to these 3 players
ind vs eng captain jos buttler gave credit for the victory to these 3 players

IND vs ENG: कोलकाता और चेन्नई में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण ही कप्तान जोस बटलर को भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब राजकोट में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करके बता दिया है कि क्यों इस टीम का दबदबा इस फॉर्मेट में नजर आता है. गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करके ही इंग्लैंड की टीम ने 26 रनों से मैच जीता. 

जीत दर्ज करने के बाद कप्तान जोस बटलर ने गेंदबाज आदिल रशीद, मार्क वुड और बल्लेबाज बेन डकेट को पूरा श्रेय दिया. इसके साथ ही कप्तान अपनी टीम की इस गलती को लेकर बहुत ज्यादा खुश नहीं है. जिसके बारें में भी उन्होंने मैच खत्म होने के बाद खुलकर बोला है. 

---Advertisement---

आदिल रशीद से खुश हैं कप्तान जोस बटलर 

स्पिनर आदिल रशीद ने शानदार प्रदर्शन करके मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया. जिसके बारें में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बात करते हुए जोस बटलर ने कहा कि 

---Advertisement---

“ हमारे खिलाड़ियों ने सच में अच्छी गेंदबाजी की, अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करना अच्छा है. यह मायने नहीं रखता कि हम कितनी तेजी से गेंदबाजी कर सकते हैं, बल्कि यह मायने रखता है कि हम विकेट के साथ कितनी अच्छी तरह से तालमेल बिठा सकते हैं. आदिल हमारी टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, हम लकी हैं कि राशिद हमारी टीम में है. उसके पास सभी तरह की वैरिएशन मौजूद हैं.”

इस बात को लेकर अभी भी निराश हैं बटलर 

राजकोट में शानदार जीत के बाद भी कप्तान जोस बटलर पूरी तरह से खुश नहीं है. जिसके बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 

“ जोफ्रा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, वह अक्सर छक्के नहीं खाता है, लेकिन अगर वो मार खाता हैं तो निश्चित रूप से वापसी करता है. मुझे लगता है कि विकेट अलग दिख रहा था, डकेट ने अच्छा खेला. हमने लगातार विकेट गंवाए, इससे हम निराश हैं. पावरप्ले में विकेट लेना महत्वपूर्ण था. जिस तरह से हमने दबाव बनाए रखा और खेल को आगे बढ़ाया, वह मुझे बहुत पसंद आया. राशिद और वुड को इस जीत का श्रेय जाता है, उन्होंने अंत में एक महत्वपूर्ण साझेदारी की, जोकि अंत में जीत का अंतर था.”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया जीता हुआ मुकाबला

ये भी पढ़ें: India vs England: राजकोट में कैसे हार गई टीम इंडिया?वरुण चक्रवर्ती का ‘पंजा’ नहीं आया काम

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

View All Shorts