---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI, सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को नहीं मिली जगह

IND vs ENG: पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI चुनी है. हैरानी की बात है कि पुजारा की टीम में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिली है.

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

India and England’s Combined Test XI from 21st Century: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबाल 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI चुनी है.

पुजारा की टीम में 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. तो चलिए जानते हैं पुजारा ने अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को चुना है.

---Advertisement---

पुजारा ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को नहीं दी जगह

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा के साथ-साथ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI चुनी है. ईएसपीएनक्रिकइंफो पर दोनों दिग्गजों ने अलग-अलग टीम बनाई है. इसके लिए दोनों के बीच टॉस भी किया गया और दोनों ने एक-एक करके अपनी टीम चुनी. खास बात यह थी कि चुने जा चुके खिलाड़ियों को दोबारा नहीं चुनना था. ऐसे में पुजारा की टीम में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज जगह नहीं बना पाए.

पुजारा ने टॉस जीतकर सबसे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चुना. इसके बाद निक नाइट ने एलिस्टर कुक और वीरेंद्र सहवाग को अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद पुजारा के पास रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, मुरली विजय जैसे बल्लेबाजों के नाम उपलब्ध थे, लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट को विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना और उनके जोड़ीदार के रूप में ओपनर राहुल द्रविड़ को शामिल किया.

---Advertisement---

पुजारा ने शमी और बुमराह को चुना

इसके बाद नाइट ने तेज गेंदबाजी जोड़ी के रूप में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को चुना. हालांकि, उनके पास जहीर खान का भी विकल्प था, लेकिन उन्होंने नहीं चुना. मोहम्मद शमी को पुजारा ने अपने दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना. जहीर को पुजारा ने भी शामिल नहीं किया. मिडिल ऑर्डर के लिए निक नाइट ने सचिन तेंदुलकर और केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों को लिया, तो पुजारा ने जो रूट और विराट कोहली को चुना. इसके बाद पुजारा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत किया और जो रूट को भी चुना.

धोनी को किया नजरअंदाज

हैरानी की बात ये रही कि पुजारा ने एमएस धोनी को अपनी टीम में जगह ही नहीं दी, जबकि नाइट ने उन्हें चुन लिया. नाइट ने धोनी के साथ ग्रीम स्वान को चुना. फिर पुजारा ने एक और स्पिनर के रूप में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना और इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को भी शामिल किया. पुजारा ने आखिर में वीवीएस लक्ष्मण और एंड्रयू फ्लिंटाफ के रूप में दो दिग्गजों को चुना. वहीं, नाइट ने माइकल वॉन और ग्राहम थोर्प को चुनकर टेस्ट XI तैयार की.

चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट XI:

एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

निक नाइट की टेस्ट XI:

एलिस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, माइकल वॉन, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, ग्राहम थोर्प, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ज़हीर खान, ग्रेम स्वान, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.

ये भी पढ़ें- WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द, हरभजन-रैना समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया था बहिष्कार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.