---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, ओवल टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

IND vs ENG: भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. मैच के पहले दिन उन्हें कंधे में चोट लग गई थी.

IND vs ENG
IND vs ENG

Chris Woakes ruled out of IND vs ENG 5th Test: लंदन के केंगिस्टन ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वोक्स को मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वे काफी दर्द में नजर आए और फिर मैदान से बाहर चले गए थे. अब वे इस मुकाबले में आगे नहीं खेल पाएंगे.

ओवल टेस्ट से बाहर हुए क्रिस वोक्स

दरअसल, क्रिस वोक्स को भारतीय पारी के 57वें ओवर के दौरान फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जब वो बाउंड्री पर डाइव लगाकर चौका रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे कंधे के बल गिरे गए. इसके बाद वह काफी देर तक अपना कंधा पकड़े हुए जमीन पर बैठे रहे. इंग्लैंड के फिजियो ने उनकी चोट को जांचा और फिर उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया. बाद में उनके कंधे का स्कैन हुआ तो पता चला कि चोट गंभीर है और वे आगे इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

---Advertisement---

चोटिल होने से पहले लिया था विकेट

मैच के पहले दिन चोटिल होने से पहले वोक्स ने 14 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें से एक ओवर उन्होंने मेडेन फेंका था. उन्होंने 46 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया था. उन्होंने केएल राहुल को आउट किया था. राहुल वोक्स की गेंद पर कट मारने के चक्कर में आउट हुए थे. गेंद नीचे गिरी और पैर पर लगकर स्टंप्स पर जा लगी. बता दें कि, वोक्स ने पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 11 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 181 ओवर किए हैं, जो इस सीरीज में किसी भी पेसर के सबसे ज्यादा ओवर हैं.

---Advertisement---

भारत ने पहले दिन गंवाए 6 विकेट

मैच की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 204 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. भारत को 10 रन के स्कोर पर ओपनर यशस्वी जायसवाल (2) के रूप में झटका लगा. इसके बाद केएल राहुल भी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर साई सुदर्शन ने थोड़ी देर पारी को संभाले रखा, लेकिन वो भी 38 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (21), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) भी आउट हो गए. हालांकि, करुण नायर (52) के साथ वॉशिंगटन सुंदर (19) क्रीज पर मौजूद हैं. नायर और सुंदर के बीच अब तक 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब मैच के दूसरे दिन उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वे ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- Tri Nation T20I Series: ट्राई सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, PAK, AFG और UAE के बीच होगी टक्कर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.