IND vs ENG: ओवल टेस्ट में चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी, बीच मैच छोड़ना पड़ा मैदान, टीम की बढ़ी मुसीबत
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार गेंदबाज क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. अब इंग्लैंड क्रिकेट ने उनकी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है.

IND vs ENG, Chris Woakes Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं. हालांकि, दिन का खेल खत्म होते-हाते इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा. इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हो गए. वोक्स को फील्डिंग के दौरान डाइव लगाते समय कंधे में चोट लगी, जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. अब इंग्लैंड ने वोक्स की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है.
क्या दूसरे दिन गेंदबाजी करेंगे क्रिस वोक्स?
दरअसल, क्रिस वोक्स भारतीय पारी के 57वें ओवर की आखिर गेंद को रोकने के लिए मिड ऑफ से बाउंड्री की तरफ भागे थे और खुद को संभालने के चक्कर में वह फिसल गए, जिससे उनके कंधे में चोट लग गई. इसके बाद वह देर तक कंधा पकड़े हुए बैठे रहे. इसके बाद इंग्लैंड के फिजियो ने उनकी चोट को जांचा और फिर उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वोक्स के कंधे की हड्डी खिसक गई है और अब उनके गेंदबाजी करने की संभावना बहुत ही कम है.
वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “क्रिस वोक्स बाउंड्री के पास गेंद के लिए डाइव लगाते समय कंधे में चोट लगने के कारण फिलहाल मैदान से बाहर हैं.” हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि वोक्स मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी करेंगे या नहीं. लेकिन जिस तरह से वोक्स चोट के बाद दर्द में दिख रहे थे, उनका बॉलिंग करना पाना मुश्किल लग रहा है. अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड टीम का बड़ा नुकसान उठना पड़ सकता है.
Chris Woakes is currently off the field after sustaining a suspected shoulder injury while diving for the ball by the boundary.
Wishing you all the best, Woakesy 👊 pic.twitter.com/4Hhf0iZyIB---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
मैच के बात करें, तो ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10 रन के स्कोर पर ही ओपनर यशस्वी जायसवाल (2) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए.
हालांकि, साई सुदर्शन ने थोड़ी देर पारी को संभाला, लेकिन वो भी 38 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल 21 रन, रवींद्र जडेजा 9 रन और ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाले रखा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक नायर 98 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जबकि सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
That's Stumps on Day 1 of the 5th #ENGvIND Test! #TeamIndia end the rain-curtailed opening Day on 204/6.
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
We will be back for Day 2 action tomorrow. ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6 pic.twitter.com/VKCCZ76MeG