IND vs ENG: जो रूट को ‘चीटिंग’ से किया आकाशदीप ने आउट? हार की दहलीज पर खड़े इंग्लैंड का ‘रोना’ हुआ शुरू!
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट को आकाशदीप ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसको लेकर अब विवाद खड़ा होता दिख रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि जिस गेंद पर रूट आउट हुए वो नो बॉल थी. क्या है पूरा विवाद और क्या कहता है आईसीसी का नियम जानते हैं.

IND vs ENG: भारतीय टीम जब इंग्लैंड के दौरे पर आ रही थी तो कई सवाल खड़े हो रहे थे. टीम इंडिया युवा कप्तान के साथ उतर रही थी तो इंग्लैंड के क्रिकेट एक्सपर्ट्स की नजरों में इंग्लैंड के लिए ये सीरीज काफी आसान होने वाली थी. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने तो ये तक कह दिया कि टीम इंडिया इस सीरीज में 5-0 से हार जाएगी. शुभमन गिल जब टीम इंडिया को लेकर इस दौरे पर पहुंचे तो नई नवेली युवा टीम अलग ही अंदाज में नजर आई. एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और आखिरी दिन जीत की दहलीज पर खड़ी है. इसी बीच जो रूट के आउट होने पर बड़ा बवाल खड़ा हो रहा है। इंग्लिश कमेंटेटर ने उनके आउट होने पर सवाल खड़े करते हुए उस गेंद को नो बॉल तक करार दे दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मांजरा.
क्या जो रूट थे नॉट आउट?
पहले मैच में बाहर बैठने के बाद जब आकाशदीप को दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था तो उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों की पस्त कर दिया. पहली पारी में 4 विकेट हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने इंग्लैंड के 2 बड़े झटके दिए. इसमें एक विकेट जो रूट का भी था. आकाशदीप की गेंद को रूट बिल्कुल भी समझ ही नहीं पाए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं.
Akash deep crashes through joe root's defense #AkashDeep #INDvsENG #BCCI pic.twitter.com/CczPnWrBsY
— Samaresh maity (@Samares66435304) July 5, 2025
इंग्लैंड की कमेंटेटर एलिसन मिशेल ने इसपर सवाल कड़े करते हुए कहा, “इस गेंद को फेंकते हुए आकाशदीप का पैर रिटर्न क्रीज के लगभग 2 इंच बाहर था. या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है. हालांकि इसे समय से पकड़ा नहीं जा सका और रूट को वापस जाना पड़ा.”
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही दे दिया जवाब
इस बात की चर्चा कमेंट्री बॉक्स में भी हुई. इंग्लिश टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने इस पूरे विवाद को लेकर दर्शकों को क्लियरिटी दी. उन्होंने कहा, “एमसीसी के नियम 21.5.1 के अनुसार आकाशदीप का पैर बॉल को रिलीज करते समय रिटर्न क्रीज के ऊपर हवा में था और पिच को छू नहीं रहा था ऐसे में ये गेंद बिल्कुल सही थी.”
That ball from Akash Deep to dismiss Joe Root 🤌 pic.twitter.com/A6eiTarahU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2025
एजबेस्टन टेस्ट में रूट बल्ले से बुरी तरह से नाकाम नजर आए. पहली पारी में वो सिराज का शिकार बने और केवल 22 रन ही बना पाए. इसके बाद दूसरी पारी में भी वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6 रन ही बना पाए. आपको बता दें इस पिच पर बल्लेबाजों की धूम देखने को मिली है.
ये भी पढ़िए-