IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से इंग्लैंड के हेडिंग्ले कार्नेगी में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. वहीं, टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 में जगह पक्की नहीं लग रही है. इंग्लैंड में एक खिलाड़ी पंत का पत्ता काट सकता है. पंत पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं और आईपीएल 2025 में भी उनका बल्ला खामोश रहा. हालांकि, पंत ने अपने आखिरी मैच शतक जरूर लगाया, लेकिन टीम मैच हार गई.
हालांकि, पंत टीम इंडिया के उपकप्तान ऐसे में शुरुआती टेस्ट मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 मौका जरूर दिया जाएगा, लेकिन अगर पंत शुरुआती टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं तो उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और ध्रुव जुरेल उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस की सीरीज में जुरेल ने तीन पारियों में तीन हाफ सेंचुरी मारी हैं. करीब 200 से ज्यादा रन बना दिए हैं और कमाल की कंसिस्टेंसी दिखाई है. यानी अगर पंत पहले दो टेस्ट में फ्लॉप हुए, तो सेलेक्टर्स को चेंज करना ही पड़ेगा और ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीरीज में हो सकती है इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज की वापसी, 4 साल बाद पहनेगा टेस्ट जर्सी!