इंग्लैंड दौरे की सेलेक्शन से पहले सेलेक्टर्स से जसप्रीत बुमराह की क्या हुई थी बातचीत? अगरकर ने खोला कप्तानी ना देने का राज़
इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को दी गई टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के ऐलान के साथ ही अब जसप्रीत बुमराह को लेकर भी एक नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट सामने आई है कि जसप्रीत बुमराह ने टीम सेलेक्शन से पहले सेलेक्टर्स के साथ बात की थी. पढ़े पूरी खबर…
जसप्रीत बुमराह का नाम भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ों में शुमार है. टेस्ट, वनडे या टी20 क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उनका योगदान शानदार रहा है. 2024-25 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब रोहित शर्मा बाहर थे, तब बुमराह ने ही पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में सीरीज़ की इकलौती जीत दिलाई थी. सिडनी टेस्ट में भी रोहित ने खुद उन्हें टीम की कमान सौंपी थी. ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी था, कि इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी शुभमन गिल को क्यों मिली? अब इसी सवाल को लेकर एक नया खुलासा हुआ है.
बुमराह की फिटनेस बनी बाधा
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने इंग्लैंड दौरे की टीम सेलेक्शन से पहले खुद बीसीसीआई को बता दिया था कि, ‘उनका शरीर पांच टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं है.’ ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दौरान पांचवें टेस्ट में पीठ की चोट के बाद वो तीन महीने तक क्रिकेट से दूर थे. इसी चोट की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेले. रिपोर्ट के दावे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर भी होने वाले 5 में से सिर्फ 3 या ज़्यादा से ज़्यादा 4 टेस्ट ही खेल पाएंगे. ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए उन्हें कप्तानी देना एक जोखिम भरा फैसला होता.
बुमराह पर क्या बोले चीफ सेलेक्टर?
टीम इंडिया की इंग्लैंड सीरीज़ के लिए टेस्ट टीम की घोषणा करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी इस सवाल का जवाब साफ-साफ दिया. अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में टीम की कप्तानी की है, लेकिन वह सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हमें उनकी ज़रूरत एक गेंदबाज़ के रूप में ज़्यादा है. जब आप कप्तानी करते हैं तो 15-16 खिलाड़ियों को संभालना होता है, जो एक अतिरिक्त बोझ होता है. हम चाहते हैं कि वह एक गेंदबाज़ के रूप में फिट रहें और बड़ी सीरीज़ खेलें. वो खुद अपने शरीर की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं.’
Ajit Agarkar confirmed Jasprit Bumrah won’t feature in all five Tests against England due to workload management, though he remains a key squad member.
Agarkar stated Bumrah’s availability will depend on the series progression and fitness. “Even if fit for 3-4 Tests, he’ll be an… pic.twitter.com/J0J28vOdPc---Advertisement---— The CSR Journal (@thecsrjournal) May 24, 2025
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. जिसके बाद से वो अब तक 45 टेस्ट में 205 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 27 रन देकर 6 विकेट है. बुमराह को 2023 में भारत का उप-कप्तान भी बनाया गया था और वे तीन मौकों पर टीम की अगुवाई कर चुके हैं.
कप्तानी गिल को क्यों?
शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. जहां भले ही उनके पास टेस्ट कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन और पूरे दौरे पर उपलब्ध रहना उनके पक्ष में गया. केएल राहुल और बुमराह दोनों पहले कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फिटनेस और टीम की ज़रूरत को देखते हुए चयनकर्ताओं ने गिल पर भरोसा जताया. उसपर चीफ सेलेक्टर के बयान के बाद ऐसी भी संभावनाएं नज़र आ रही हैं कि बुमराह को भविष्य में भी सभी टेस्ट सीरीज़ में खिलाने का जोखिम अब शायद ही टीम इंडिया उठाएगी.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन ही क्यों बने कप्तान, बुमराह के अलावा राहुल को भी क्यों नहीं मिला मौका?