IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम
IND vs ENG: भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में साइवर-ब्रंट को ही टीम की कमान सौंपी गई है और 2 खिलाड़ियों की इंजरी के बाद वापसी हो रही है. यहां देखें पूरा स्क्वाड

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसी बीच महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है. 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से साउथेम्प्टन में होने जा रही है. इसके बाद दूसरा मैच 19 जुलाई को लॉर्ड्स और तीसरा मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा.
🇬🇧England beat India by 5 runs to take the lead in the series.
🏏Chasing 172, #India managed 166/5 in 20 overs.
🏏#SmritiMandhana hit a solid 56(49), but Lauren Filer’s 2 wickets sealed it for the hosts.#ENGvIND #WomensT20I pic.twitter.com/Ve9C4typKA---Advertisement---— All India Radio News (@airnewsalerts) July 5, 2025
इंग्लैंड की टीम ने नैट साइवर-ब्रंट को ही कप्तान बनाने का फैसला किया है हालांकि वो टी20 सीरीज में इंजरी के चलते बाहर हैं. इसके साथ-साथ टीम में सोफी एक्लेस्टोन की वापसी हो रही है, जो कि इंजरी के चलते ही टीम से बाहर चल रही थीं. मैया बाउचियर को भारत के खिलाफ वार्म मैच में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में जगह दी है.
ODI Cricket on the horizon 👀
Our squad to play India has just dropped 👇---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2025
साइवर-ब्रंट की इंजरी बन न जाए परेशानी
सिलेक्टर्स ने नैट साइवर-ब्रंट को वनडे में शामिल तो जरूर किया है लेकिन अभी तक उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान इंजर्ड हो गई थीं जिसके चलते वो इस सीरीज से बाहर हो चुकी हैं. उनके रिप्लेसमेंट के दौरे पर टीम में मैया बाउचियर को शामिल किया गया है. फिलहाल साइवर-ब्रंट ग्रोइन इंजरी से जूझ रही हैं.
इंजरी के बाद वापसी को तैयार लॉरेन फिलर
सोफी एक्लेस्टोन के साथ-साथ लॉरेन फिलर ने भी इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी की है. 24 साल युवा तेज गेंदबाज ने हाल ही में भारत के खिलाफ ओवल में खेले मुकाबले में उन्होंने शानदार तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
3 मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है.
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ
भारत से मिल रही कड़ी चुनौती
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अभी तक खेले 3 मैचों में से टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं एक मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ा है. कप्तान साइवर-ब्रंट के इंजर्ड होने के बाद टैमी ब्यूमोंट ने शानदार तरीके से तीसरे मैच में टीम की कमान संभाली और जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही सीरीज अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है.