---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने किया चमत्कार, ऐसे पलटी दी हारी हुई बाजी, सीरीज में हासिल की 2-1 की बढ़त

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया जिसमें इंग्लैंड के रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की. इंग्लैंड ने 22 रनों से ये मैच जीतते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. पढ़िए पूरी मैच रिपोर्ट

IND vs ENG Lord's Test
IND vs ENG Lord's Test

IND vs ENG Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट बहुत ही रोमांचक रहा. इस मैच को देख रहे दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर जीत हासिल करना हर टीम और कप्तान की चाहत होती है लेकिन शायद शुभमन गिल को अभी इसके लिए इंतजार करना होगा. टीम इंडिया को सीरीज के तीसरे मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी दिन इंग्लैंड ने इस मुकाबले को पूरी तरह से अपनी तरफ मोड़ दिया. आर्चर ने गेंदबाजी की अगुवाई की और बाकी गेंदबाजों ने उनका भरपूर साथ दिया. 

पांचवें दिन मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम अलग ही रंग में दिखी. ये वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी थे जो चौथे दिन पर थके हुए नजर आ रहे थे लेकिन पांचवें दिन हर एक खिलाड़ी के चेहरे पर जीत की भूख देखी जा सकती थी. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से काफी स्लेजिंग भी हुई. पांचवें दिन खेलने उतरी टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी लेकिन भारतीय टीम महज 170 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. इस मैच में भारत की पकड़ पूरी तरह से मजबूत थी लेकिन एक बार फिर से टीम इंडिया जीत के करीब जाकर चूक गई. 

जीता हुआ मैच कैसे हारी टीम इंडिया?

चौथे दिन के खेल के आखिरी सेशन के पहले तक इस मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड के काफी आगे थी. भारतीय गेंदबाजों ने तूफानी गेंदबाजी के दम पर इंग्लिश बल्लेबाजों को 192 के स्कोर पर समेट दिया था. इसके बाद बारी भारतीय बल्लेबाजों की थी इस 193 के लक्ष्य को हासिल करने की, लेकिन टीम इसमें कामयाब नहीं हो पाई. चौथे दिन के आखिरी सेशन में ही टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज आउट हो गए और एक बार फिर से राहुल के ऊपर दबाव बढ़ गया.

---Advertisement---

पांचवें दिन आर्चर ने ऋषभ पंत का विकेट लेते ही मैच का पासा पलट दिया. आर्चर की गेंद पर ऋषभ पंत क्लीन बोल्ड हो गए. उनका विकेट गिरते ही टीम इंडिया की पूरी पारी लड़खड़ा गई और दबाव बढ़ने के चलते केएल राहुल भी बेन स्टोक्स की गेंद पर विकटों के सामने पाए गए. अगर पंत का विकेट नहीं गिरता तो रन भी बनते रहते और राहुल के ऊपर दबाव भी नहीं बढ़ता. ऐसे में टीम इंडिया के पास जीतने का शानदार मौका था. 

जडेजा-बुमराह की जोड़ी ने दिखाया जज्बा

एक वक्त पर लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम अब इस मुकाबले को आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन बुमराह और जडेजा को शायद कुछ और ही मंजूर था. दोनों खिलाड़ियों ने विकेट पर अपने पैर जमा लिए और जमकर इंग्लिश गेंदबाजों का टेस्ट लिया. बुमराह ने इस पारी में अपने डिफेंस के दम को दिखाया और 54 गेंदें केल डाली. दूसरी तरफ जडेजा भी लगातार पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ डटे रहे. बुमराह के आउट होने के बाद सिराज ने भी कुछ देर तक मोर्चा संभाला लेकिन ज्यादा देर तक टीम इंडिया की हार को नहीं टाल पाए. अंत तक जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे.

बराबरी पर खत्म हुई पहली पारी मैच 

इस मैच की पहली पारी में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के शतक के दम पर पहली पारी में 387 रन बनाए. इसके बाद भारत की तरफ से केएल राहुल ने शतक जड़ा तो वहीं जडेजा और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. भारतीय टीम ने भी पहली पार में 387 रन बनाए. तीन दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें एक बार फिर से शुरुआत पर पहुंच गई थीं. टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिया और ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाया.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, इंग्लैंड में लगातार चौथा पचासा जड़ किया ये अद्भुत कारनामा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.