India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां गुरुवार (6 फरवरी) से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मैच को लेकर सवालों के जवाब दिए. इस दौरान इंग्लिश कप्तान ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की.
रोहित शर्मा को लेकर जोस बटलर ने कहा कि रोहित शर्मा जिस तरह से कप्तान के रूप में आगे आए और भारत को क्रिकेट की उस शैली की ओर ले गए, इसका काफी श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने कहा कि वह भी उनकी ही तरह खेलना चाहते हैं.
Jos Buttler said, "a lot of credit goes to Rohit Sharma for the way he came forward as captain and led India towards that style of cricket. We also want to play exactly the same cricket". pic.twitter.com/oI6AyQ74ls
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
जोस बटलर ने क्या कहा?
जोस बटलर ने कहा, “रोहित शर्मा को बहुत श्रेय जाता है, जिस तरह से वह कप्तान के रूप में आगे आए और भारत को क्रिकेट की उस शैली की ओर ले गए. हम भी बिल्कुल वैसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं.”
स्ट्रैटेजी पर क्या बोले बटलर?
जोस बटलर ने वनडे सीरीज से पहले अपनी स्ट्रैटेजी पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हम बल्ले से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का तरीका ढूंढना चाहते हैं. इसके लिए विकेट भी लेने होंगे. यदि सामने वाली टीम को कुछ समय के लिए बल्लेबाजी करने का मौका देते हैं, तो वो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.”
नागपुर मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, शाकिब महमूद.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ‘मैं खुद के लिए नहीं…’ हार्दिक पांड्या ने बता दी दिल की बात