IND vs ENG: सरकारी पचड़ों में फंसी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, वीज़ा विवाद ने बिगाड़ी तैयारी!
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए दिक्कतें खड़ी होती दिखाई दे रही हैं. एक बार फिर से खिलाड़ियों के वीजा को लेकर विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इसके बाद फरवरी में 3 मैचों की वन-डे सीरीज भी खेली जाएगी. इंग्लैंड की टीम भारत के इस दौरे के लिए अबू धबी में ट्रेनिंग कर रही है. इंग्लैंड के सभी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की निगरानी में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए दिक्कतें खड़ी होती दिखाई दे रही हैं. एक बार फिर से खिलाड़ियों के वीजा को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है. वीजा ना मिल पाने के चलते इंग्लैंड का ये खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप से नहीं जुड़ पा रहा है.
इंग्लिश खिलाड़ी को वीजा मिलने में देरी
भारत के दौरे पर आने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए एक बार फिर से वीजा चिंता का कारण बन रहा है. इस सीरीज के लिए टीम में शामिल पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अभी तक भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिल पाया है. जिसके चलते वो टीम के साथ अबू धाबी में हो रहे ट्रेनिंग कैंप में नहीं जुड़ पाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका वीजा अभी भारतीय दूतावास में ही है और इसमें देरी हो रही है. इसका सीधा असर सीरीज के लिए इंग्लैंड की तैयारियों पर भी पड़ रहा है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी पिछले साल हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तानी मूल के शोएब बसीर को वीजा मिलने में दिकक्तों का सामना करना पड़ा था और इसके कारण वो सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे.
साकिब महमूद के गेंदबाजी आंकड़े
साकिब महमूद इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते हैं. साल 2019 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए पहली बार टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 9 वन-डे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 32 विकेट दर्ज हैं. भारत के साथ होने वाली सीरीज में वो इंग्लिश टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान |
---|---|---|
25 जनवरी | दूसरा टी20 | चेन्नई |
28 जनवरी | तीसरा टी20 | राजकोट |
31 जनवरी | चौथा टी20 | पुणे |
2 फरवरी | पांचवा टी20 | मुंबई |
भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान |
---|---|---|
6 फरवरी | पहला वनडे | नागपुर |
9 फरवरी | दूसरा वनडे | कटक |
12 फरवरी | तीसरा वनडे | अहमदाबाद |
ये भी पढ़िए- Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया में यादगार सीरीज़ के बाद भी BCCI के निशाने पर क्यों आए जायसवाल?