IND vs ENG: 77 साल बाद मैनचेस्टर के मैदान पर हुआ ये अद्भुत कारनामा, इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने रच डाला इतिहास
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान टॉप-4 बल्लेबजों ने 70+ रन बनाकर एक ऐसा कारनामा कर दिया, जो 77 साल में पहली बार देखने को मिला है.

India vs England 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक तरफ टीम इंडिया का हाल बेहाल है तो वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की हालत पतली कर दी है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए और 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने एक ऐसा अद्भुत कारनामा कर दिखाया है जो पिछले 77 साल में कभी नहीं देखने को मिला था.
इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 77 साल बाद रचा इतिहास
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के 77 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने एक पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए हैं. पिछले 77 साल में इंग्लैंड ने कई मैच खेले हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है. मैनचेस्टर के मैदान पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 166 रनों की साझेदारी की. जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए, जबकि बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली.
वहीं, तीसरे नंबर पर आए ओली पोप ने 77 रनों का योगदान दिया, जबकि स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 150 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड के इन चार बल्लेबाजों ने एक साथ 70+ रन बनाकर 77 साल बाद अद्भुत कारनामा किया है.
After 𝟳𝟳 𝘆𝗲𝗮𝗿𝘀 in Test cricket history, England's TOP 4️⃣ batters have scored 70+ runs in an innings.
— Cricket.com (@weRcricket) July 25, 2025
🔸 Zak Crawley – 84
🔸 Ben Duckett – 94
🔸 Ollie Pope – 71
🔸 Joe Root – 150 pic.twitter.com/ldE8KrstuR
इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पारी में 544/7 का स्कोर बना लिया था. इस अधार पर इंग्लैंड ने भारत पर कुल 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी. फिलहाल बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
अब मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम कम से कम दूसरे सेशन तक खेलना चाहेगी, ताकि बढ़त 350 के पार ले जा सके. अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया इस मैच से लगभग बाहर हो जाएगी. बता दें कि, भारत ने इस मैदान पर अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन किसी भी मैच जीत नहीं मिली है.