IND vs ENG: क्या रंग दिखाएगी मैनचेस्टर में पिच? पहली तस्वीर सामने आते ही हटा राज से पर्दा
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज में चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जिस पिच पर ये मैच होगा उसकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. तो ऐसे में इस पिच पर किसका बोलबाला होगा आइए आपको बताते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी. अभी तक तीन मैचों में पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के हक में ही दिखी है पहले घास नजर आती है लेकिन बाद में घास को काट दिया जाता है जिससे बल्लेबाजी आसान हो रही है. दोनों ही टीमों के गेंदबाज जूझते हुए दिखे हैं. टेस्ट शुरू होने से 2 दिन पहले ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है जिसे देख गेंदबाज खुश हो सकते हैं. ऐसा क्यों आइए आपको बताते हैं.
PITCH FOR THE FOURTH TEST BETWEEN INDIA vs ENGLAND…!!!
– A Green Top. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/SNBCzYhsxq---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
मैनचेस्टर में किसका होगा बोलबाला?
मैनचेस्टर की पिच की जो पहली तस्वीर सामने आई है उसमें हरी नजर आ रही है. इस पिच को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गेंदबाजों की इस मैच में बोलबाला हो सकता है. इसके अलावा मैनचेस्टर में लगातार हो रही बारिश भी गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इतिहास में अगर नजर घुमाकर देखें तो इस मैदान पर गेंदबाजों की तूती ही बोलती है लेकिन आखिरी 2 सालों में इसमें बड़ा बदलाव आया है. अब ये पिच धीमी हो चुकी हैं और बल्लेबाजी आसान हो चुकी है.
Left or right or both? #IND VS ENG pic.twitter.com/fBUG1Dxjh3
---Advertisement---— Sachin meena (@Sachinm15234144) July 21, 2025
टॉस जीतने के बाद क्या चुनना सही?
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 84 मैचों में से 36 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. पहली पारी में औसत स्कोर इस मैदान पर 330 का रहा है. साथ ही टीमें इस मैदान पर भी चौथी पारी में बल्लेबाजी करने से कतराती हैं और टीम इंडिया को तो लॉर्ड्स में चेज करते हुए ही हार का सामना करना पड़ा.
ये मैदान टीम इंडिया के लिए वैसे ही काफी खराब रहा है. अभी तक खेले 9 मैचों में से टीम एक बार भी यहां जीत हासिल नहीं कर पाई है. 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. आखिरी बार जब साल 2014 में धोनी की कप्तानी में यहां खेलने उतरी थी तो पारी और 54 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.