---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: तिलक की आंधी, वरुण-अक्षर की फिरकी, चेन्नई में इन धुरंधरों के सामने ‘चित’ हो गए अंग्रेज

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है. चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने दो विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पढ़ें पूरी खबर..

IND vs ENG 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे और भारत के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

आखिर में तिलक वर्मा ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. भारत की इस जीत में पांच खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसमें अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा शामिल हैं.

---Advertisement---

भारत के जीत के पांच हीरो

1. तिलक वर्मा (Tilak Verma)

चेन्नई टी20 मैच में तिलक वर्मा ने अकेल दम पर भारतीय टीम को जीत दिला दी. अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. वो एक तरफ से क्रीज पर बने रहे और टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके लगाए.

---Advertisement---

2. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav)

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई में कमाल की कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्या ने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वो 7 गेंदों में मात्र 12 रन बनाए लेकिन बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया.

3. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)

सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान ओपनर फिल सॉल्ट का कैच पकड़ा. उसके बाद गेंदबाजी में एक ओवर में 9 रन खर्च कर एक विकेट चटकाए और अंत में अपने बल्ले से 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. इस दौरान एक छक्का और तीन चौके लगाए.

4. अक्षर पटेल (Axar Patel)

अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी में इंग्लिश टीम को फंसा लिया. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, जो खतरनाक बनते जा रहे थे, को चलता किया. उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

5. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

कोलकाता में तीन विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती चेन्नई में भी बेहतरीन लय में दिखे. उन्होंने 4 ओवर में 38 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें:- India vs England 2nd T20I: पहली गेंद, पहला विकेट, हीरो बनने के चक्कर में आउट हुए Ben Duckett, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: RCB के 20.25 करोड़ पर फिरा पानी! विराट कोहली की टेंशन बढ़ा रहे 2 खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, LSG vs SRH Live Score: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, मार्श-मारक्रम क्रीज पर

May 19, 2025
SRH vs LSG
  • 19:35 (IST) 19 May 2025

    लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू

  • 19:14 (IST) 19 May 2025

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

  • 19:13 (IST) 19 May 2025

    लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

N24 Shorts Logo

SHORTS

SRH vs LSG
क्रिकेट

IPL 2025, LSG vs SRH Live Score: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, मार्श-मारक्रम क्रीज पर

IPL 2025, LSG vs SRH Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 61 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है.

View All Shorts