IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों जीत हुई बाजी हार गई टीम इंडिया? रवी शास्त्री ने बताए मैच के 2 टर्निंग पॉइंट
IND vs ENG: टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ही ढेर हो गई. हर जगह अब भारत की हार की चर्चा हो रही है.

India vs England: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत की दिल तोड़ने वाली हार का दर्द अब भी बरकरार है. मैच में कई बार मजबूत पकड़ होने के बावजूद, टीम इंडिया को इस रोमांचक मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है.
अब चौथे टेस्ट से पहले शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपनी उन गलतियों को सुधराना चाहेगी, जिसके कारण टीम जीत हुई बाजी हार गई. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज रवि शास्त्री ने बताया है कि लॉर्ड्स में भारत को क्यों हार मिली. उन्होंने ऐसे 2 टर्निंग पॉइंट के बारे में बताया है, जिससे मैच भारत की हाथों फिसल कर इंग्लैंड के झोली में चला गया.
क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट?
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के पास जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ही ढेर हो गई और 22 रनों से हार गई. टीम इंडिया की इस हार का विश्लेषण करते हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दो टर्निंग पॉइंट के बताए, जो टीम की करीबी हार की वजह बने.
शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा कि इस टेस्ट में उनके लिए टर्निंग पॉइंट पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट होना और दूसरी पारी में करुण नायर का गलत तरीके से लीव लेना रहा.
Ravi Shastri said, "If KL Rahul hadn't run out Pant, India would have won this match. That run-out costed us, otherwise we would have had a better lead." pic.twitter.com/4c4WbaBgCP
— muffatball vikrant (@Vikrant_1589) July 14, 2025
रवि शास्त्री ने क्या कहा?
शास्त्री ने ICC रिव्यू में संजना गणेशन से बात करते हुए कहा, “इस टेस्ट मैच में मेरे लिए टर्निंग पॉइंट सबसे पहले ऋषभ पंत का आउट होना था. बेन स्टोक्स ने लंच के समय दाहिने छोर पर थ्रो मारकर कमाल की सूझबूझ दिखाई और पंत को आसानी से आउट कर दिया. अगर भारत बढ़त बना लेता और वे जीत की स्थिति में होता.”
बता दें कि पहली पारी में ऋषभ पंत 74 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड ने वापसी कर ली. जिसके बाद भारत को बढ़त लेने का मौका नहीं मिला और टीम पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर के बराबर 387 रन ही बना सकी.
करुण नायर ने कर दी बड़ी गतली
शास्त्री ने आगे कहा, मेरे लिए दूसरा टर्निंग प्वाइंट दूसरी पारी में करुण नायर की गलत लीव थी. उन्होंने कहा, “दूसरी पारी में 40/1 के स्कोर पर उन्हें लगा कि करुण नायर की एकाग्रता में भारी चूक थी, उन्होंने एक सीधी गेंद को छोड़ दिया और इंग्लैंड के लिए रास्ता खोल दिया. मुझे लगता है कि उस विकेट ने स्थिति को बदल दिया.”
उन्होंने आगे कहा, “आपने देखा होगा कि जब सिराज, बुमराह और जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एक बार जब गेंद 40 ओवर पुरानी हो जाती थी, तो वे शायद ही कोई गलती करते. अगर चौथे दिन अंत में टीम इंडिया का टॉप आर्डर थोड़ा और मानसिक रूप से मजबूत होता, तो यह मैच भारत के नाम होता.”
End of a thrilling Test match at Lord’s.#TeamIndia fought hard but it’s England who win the 3rd Test by 22 runs.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/KkLlUXPja7
‘इंग्लैंड की तारीफ करनी होगी’
शास्त्री ने इस मैच में जरूरी समय पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इंग्लिश टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा, “इंग्लैंड की तारीफ करनी होगी. जब हालात मुश्किल हुए, तो उन्होंने उन मौकों का फायदा उठाया और जब उन्हें कोई रास्ता खुला दिखा, तो उन्होंने तुरंत उसका फायदा उठ लिया.”
अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और अगला मैच मैनचेस्टर में होना है. ऐसे में शास्त्री का कहना है कि भारत को सीख को अमल में लाना होगा. उन्होंने कहा, “सीरीज के 15 दिन रोमांचक रहे हैं और कई बार, मुझे लगता है कि भारत 3-0 से आगे हो सकता था. थोड़ी सी किस्मत के साथ, भारत 3-0 से आगे हो सकता था.”