5वें टेस्ट के लिए सौरव गांगुली ने कोच साहब को दी ये ‘गंभीर’ सलाह, नहीं मानी बात तो मिल सकती है हार!
IND vs ENG: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ओवल टेस्ट से पहले एक बड़ी सलाह दी है. उनके मुताबिक अगर टीम में ये बदलाव किया जाता है सीरीज बराबरी पर खत्म हो सकती है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया ने बल्ले से तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजी एक चिंता का विषय जरूर रही है. इस सीरीज में खेले गए 4 मैचों पर नजर डालें तो दोनों की टीमों के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है और बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. ऐसे में ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 20 विकेट हासिल करना पहला लक्ष्य करना चाहिए. इसके लिए टीम इंडिया को गेंदबाजी लाइन अप में बदलाव की जरूरत है. ऐसा हम नहीं कह रहे ये सलाह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हेड कोच गौतम गंभीर को दी है.
Just like Washington Sundar was given a chance, if Kuldeep Yadav had been tried, the result might have been different. Gambhir and Shubman Gill need to think about this for the 5th Test at The Oval. Ignoring a player like Kuldeep repeatedly can be really demotivating.#ENGvIND… pic.twitter.com/n7hRyduzz3
---Advertisement---— . (@CricCrazyDeepak) July 28, 2025
‘कुलदीप यादव को टीम में करें शामिल’
इंग्लैंड के दौरे पर टीम में शामिल चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को सलाह दी है. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं गंभीर को ये सलाह देना चाहूंगा कि वो आखिरी टेस्ट मुकाबले में कुलदीप यादव को टीम में शामिल करें और सही गेंदबाजी अटैक चुने. अगर हम इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो ओवल में जीत हासिल कर सकते हैं.”
जीत के लिए 20 विकेट हासिल करना जरूरी
टीम इंडिया को अगर ओवल में जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजी में दम दिखाना होगा. ओल की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है और बड़े-बड़े स्कोर लगाए जाते हैं. इसी के साथ तीसरी और चौथी पारी में स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. फिलहाल 4 मैचों के बाद सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है और अगर टीम इंडिया को इस सीरीज हार से बचना है तो ओवल में कुछ कमाल कर के दिखाना होगा.
ऐसे में कुलदीप यादव एक्कोस फैक्टर साबित हो सकते हैं और अगर उनको टीम में शामिल किया जाता है तो वो मैच में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 24 पारियों में उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं.