Exclusive: नितीश रेड्डी बाहर, कुलदीप यादव IN, हरभजन सिंह की प्लेइंग 11 से मैनचेस्टर में खुलेगा जीत का खाता!
IND vs ENG: टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए क्या बड़े बदलाव करने होंगे इसे लेकर हरभजन सिंह ने न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में बताया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: टीम इंडिया को अब अगला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो से कम नहीं होगा क्योंकि एक हार का मतलब सीरीज से हाथ धोना होगा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर भी इस बात को बखूबी जानते हैं. न्यूज 24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस मैच में जीत के लिए बदलाव की सलाह दी है. उनके मुताबिक इस मुकाबले के लिए कैसी होनी चाहिए टीम इंडिया आइए आपको बताते हैं.
कुलदीप को चौथे टेस्ट में दो मौका
न्यूज 24 के साथ हुई खास बातचीत में हरभजन सिंह ने साफ किया है कि अगर टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना होगा. उन्होंने कहा, “कुलदीप यादव को आप खिलाइए जो कि विकेट टेकिंग ऑप्शन हैं और नितीश रेड्डी को बाहर कीजिए क्योंकि मुझे लगता है कि वहां इतनी लंबी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं है. वाशिंगटन सुंदर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं जो कि गेंदबाजी भी कर सकते हैं.”
‘करुण नायर को एक मौका और देना चाहिए’
8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर के लिए इंग्लैंड का ये दौरान खराब रहा है. अभी तक तीनों मैचों में उनको खेलने का मौका मिला है लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं. 6 पारियों में उनका सबसे हाई स्कोर 40 का रहा है. उन्होंने 21.83 की औसत से महज 131 रन ही बनाए हैं. उनको लेकर हरभजन सिंह ने कहा, “केवल 3 मैच से आप किसी खिलाड़ी का आकलन नहीं कर सकते हैं. अगर आपने उनको मौके दिए हैं तो उनके साथ बने रहिए. वो खिलाड़ी अच्छे हैं.”
हरभजन सिंह की मैनचेस्टर में प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह