साईं सुदर्शन को टीम में नहीं चाहते गौतम गंभीर! शुभमन गिल के साथ अनबन की खबरों ने मचाई खलबली
IPL 2025: गौतम गंभीर और टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है और इसकी वजह बन रहा है इंग्लैंड दौरे पर साईं सुदर्शन का टीम में चयन होना. गंभीर सुदर्शन को टीम में नहीं चाहते थे.

IND vs ENG: आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान भी हो चुका है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कमाल युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी. अभी तक गिल का कप्तानी करियर शुरू भी नहीं हुआ और गौतम गंभीर के साथ उनकी अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. सामने आ रही एक रिपोर्ट में जो दावा किया गया है उसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.
सुदर्शन को नहीं चाहते थे गंभीर
क्रिक ब्लॉगर के खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने उन्हें बताया है कि गौतम गंभीर साईं सुदर्शन को इंग्लैंड के दौरे पर नहीं ले जाना चाहते थे. उनके दिमाग में इसकी जगह कोई और प्लान था. गिल और गंभीर के बीच इस बारे में स्क्वाड सिलेक्शन से पहले काफी देर तक बहस हुई जिसे देख पूरा पैनल हैरान था. गंभीर को इस बात के लिए तैयार करने के लिए गिल को करीब आधे घंटे का समय लगा.
🚨 Captain Shubman Gill wanted Sai Sudharshan in the England test series and Gautam Gambhir has agreed, you will see Sai Su Test Debut very soon. 🚨 pic.twitter.com/6QUZoQn7O7
— Ahmed Says (@AhmedGT_) May 15, 2025
खैर ऐसी खबरें पहली बार सामने नहीं आ रही हैं जब गौतम गंभीर टीम इंडिया में खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर लड़े हों. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बीच तीखी बहस हुई थी.
सुदर्शन के प्रदर्शन पर एक नजर
साईं सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं जिसके कप्तान भी शुभमन गिल ही हैं. उन्होंने इस आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और प्रेशर सिचुएशन में शानदार पारियां खेली हैं. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप उनके पास ही है.
Sai sudarshan story is so fascinating.
— Raazi (@Crick_logist) May 18, 2025
Bought up in CSK academy , the first time he was bought in IPL his salary at TNPL was higher than IPL (imagine).
From there to being so unbelievably consistent is a story of folklore.
Amazing amazing talent.#DCvsGTpic.twitter.com/vSDNmMFFDw
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो इस सीजन रणजी में उन्होंने 76 की शानदार औसत के साथ रन बनाए थे और एक दोहरा शतक भी जड़ा था. अभी तक तमिलनाडु के लिए खेले 29 मैचों में वो 1957 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मुंबई को रौंदने के बाद खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर को लगाया गले, वीडियो वायरल