IND vs ENG: 12 मैच, 55 विकेट… फिर भी इंग्लैंड ने इस गेंदबाज को नहीं दी प्लेइंग XI में जगह, अब घरेलू टीम ने भी किया बाहर
IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच के लिए उन्हें इंग्लैंड की टीम में रखा गया था, लेकिन दोनों बार उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. अब इससे उनकी डोमेस्टिक टीम ने भी उन्हें बाहर कर दिया है.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना हैं. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अब मेजबान टीम चौथे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, जबकि टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, चौथे टेस्ट मैच के दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को इस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. एटकिंसन इस सीरीज के तीसरे और चौथे मैच के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें न तो तीसरे मैच में और न ही चौथे मैच की प्लेइंग XI में शामिल किया गया. इसे देखते हुए अब उनकी डोमेस्टिक टीम ने भी उन्हें अपनी टीम से बाहर कर दिया है. उन्हें अब अपनी काउंटी टीम की सेकेंड इलेवन में खेलना पड़ेगा. जब तक वो वहां अच्छा प्रदर्शन करके अपनी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट साबित नहीं कर देते, तब तक वो मेन टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे.
गस एटकिंसन को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल के गस एटकिंसन इस समय कंट्री बनाम काउंटी के चक्कर में फंस गए हैं. इंग्लैंड की ओर से उन्हें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम में रखा गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग XI में एक बदलाव करते हुए शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया.
दरअसल, एटकिंसन ने मई से अब तक कोई बड़ा मुकाबला नहीं खेला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और उसके बाद से वो सिर्फ अपने क्लब स्पेंसर सीसी के लिए खेलते दिखे. प्रोफेशनल क्रिकेट से वो अब भी दूर हैं.
Gus Atikinson will play for the second XI side after Surrey opted not to include him for Yorkshire clash 👀 https://t.co/bsF6TGs8fg
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 21, 2025
डोमेस्टिक टीम ने भी दिखाया बाहर का रास्ता
गस एटकिंसन के साथ अजीब हालात बन गए हैं. इंटरनेशनल टीम से बाहर होने के बाद उनकी काउंटी टीम सरे ने भी उन्हें ड्रॉप कर दिया है. इंग्लैंड की टीम चाहती थी कि वे सरे की ओर से यॉर्कशायर के खिलाफ स्कारबोरो में मैच खेलें, लेकिन सरे ने साफ कह दिया कि नहीं, वो अभी हमारी पहली टीम का हिस्सा नहीं बन सकते.
अब उन्हें सरे की दूसरी टीम के लिए समरसेट के खिलाफ लंदन में चार दिवसीय मैच खेलना होगा. यानी एक तरह से इंटरनेशनल क्रिकेटर होने के बावजूद अब उन्हें खुद को दोबारा साबित करना पड़ेगा.
गस एटकिंसन का टेस्ट करियर
साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 12 मैच खेले हैं. इसमें एटकिंसन ने 22.30 की शानदार औसत से कुल 55 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा, उन्होंने बल्ले से 352 रनों का योगदान भी दिया है. उन्होंने मई 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट चटकाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 33 मैचों में 120 विकेट दर्ज है.