टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले हरभजन सिंह की फैंस को सलाह, कड़वी सच्चाई बताकर तोड़ा दिल!
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की रवानगी को अब 3 हफ्तों से भी कम वक्त बाकी है. जहां शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 5 टेस्ट खेलती दिखाई देगी. वैसे तो फैंस इस दौरे को लेकर बेहद रोमांचित हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय फैंस को अपने ताज़ा बयान से डरा दिया है. पढ़ें पूरी खबर ...

एक तरफ आईपीएल सीज़न-18 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव यानी नॉकआउट्स के करीब पहुंच गया है. तो वहीं टीम इंडिया की अगली सीरीज़ यानी इंग्लैंड दौरे को लेकर भी फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे सीनियर क्रिकेटर्स के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टीम की ये पहली बड़ी सीरीज़ है. जहां शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम मोर्चा संभालेगी. अब इसी टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का ताज़ा बयान सुर्खियों में आ गया है.
हरभजन ने फैंस का तोड़ा दिल
दरअसल हरभजन सिंह ने चौंकाने वाला बयान देते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को एक कड़वी सच्चाई बताई है. हरभजन सिंह ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के सीरीज जीतने की संभावनाएं कम हैं और मुमकिन है कि वो सीरीज़ में हार भी जाए. लेकिन सीरीज़ का नतीजा जो भी हो, भारतीय फैंस को यहां एक ज़िम्मेदारी निभानी होगी. हरभजन मानते हैं कि इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए चुनौती पेश करेगा.
उन्होंने कहा, ‘पहली बार कोई युवा टीम जा रही है. मैं कहूंगा कि हमारी टीम बदलाव के दौर में है. दौरे से युवा खिलाड़ियों को जज मत करना कि शुभमन गिल कैसा कप्तान है? हो सकता है कि इंडिया यहां जीत ना पाए, लेकिन हर बार जीत जरुरी नहीं होती. कभी-कभी हार आपको सिखाती है. मैं नहीं कह रहा कि टीम इंडिया मुकाबला नहीं करेगी, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियां मुश्किल होगा और अच्छा खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे.’
इंग्लैंड दौरे की टीम पर प्रतिक्रिया
फैंस के लिए जहां हरभजन सिंह ने आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर कड़वी सच्चाई बताई. तो दौरे के लिए चुनी गई टीम को भी हरभजन ने एक युवा लेकिन बैलेंस्ड टीम बताया. भज्जी ने शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने ऋषभ पंत को भी टीम की उप-कप्तानी सौंपना सेलेक्टर्स का अच्छा फैसला बताया.
हरभजन ने कहा कि, ‘सबसे पहले तो शुभमन गिल को बहुत बधाई, वो देश के पंजाब से आने वाले पहले कप्तान बने हैं . गिल और उनके परिवार को बहुत बधाई, टीम इंडिया के लिए कप्तानी करना बड़ा पल होता है. मुझे ऋषभ पंत को लेकर भी खुशी है. पिछले 2 महीनों में जब से आईपीएल शुरू हुई, ऋषभ पंत के लिए ये अच्छी खबर यही आई कि वो उपकप्तान बने. उनका आईपीएल कुछ खास नहीं रहा है.’
VIDEO | Here's what former India cricketer Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) said on Shubman Gill being announced as the new Test captain.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2025
"Obviously, it's a great move having a young captain like Shubman Gill, who has done well in franchise cricket, but this is going to be a… pic.twitter.com/fMTUlrlFzP
रोहित-विराट-अश्विन के बिना सीरीज़
गौरतलब है कि पिछली बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर सीरीज़ को 2-2 से बराबर किया था. 2025 दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट के 3-3 दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. भारतीय क्रिकेट की इसी त्रिमूर्ति की गैर-मौजूदगी में सेलेक्टर्स ने भी कई युवा और पुराने चेहरों पर दांव खेला है. साईं सुदर्शन के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर को भी टीम में जगह मिली है. लेकिन फिर भी टीम की बल्लेबाज़ी काफी कमज़ोर दिख रही है, जिसे लेकर कप्तान शुभमन गिल पर अतिरिक्त दबाव रहने वाला है.
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: ‘अब कप्तान हो, ये नहीं चलेगा’, दिग्गज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को दी बड़ी चेतावनी