---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: लॉर्ड्स में माहौल गर्म है, जडेजा से भिड़े ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स ने किया बीच-बचाव

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में माहौल पूरी तरह से गर्म नजर आ रहा है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चार्ज अप हैं और मैदान पर खिलाड़ियों के बीच लगातार स्लेजिंग हो रही है. इसी बीच रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच झड़प हो गई. यहां जानें पूरा मामला

IND vs ENG
IND vs ENG

VIDEO: लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवा दिन रोमांच से भरपूर रहा. भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे का मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें दोनों ही टीमें जीतने के लिए पूरा दम लगाती हुई दिख रही हैं. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से माहौल गर्म नजर आया और जमकर स्लेजिंग हुई. भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल में इंग्लिश बल्लेबाजों से जमकर परेशान किया और जब भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के लिए उतरे पूरी इंग्लिश टीम उनके ऊपर हावी होने की कोशिश करती हुई नजर आई. इसी बीच पारी के 35 वें ओवर में भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स के बीच झड़प हो गई. इसे लेकर बेन स्टोक्स को बीच बचाव के लिए उतरना पड़ा. 

जडेजा से भिड़े ब्रायडन कार्स

भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही है और इंग्लैंड के गेंदबाज टीम इंडिया को ऑल आउट करने का हर प्रयास कर रहा है. इसी बीच रवींद्र जडेजा ने कार्स की गेंद पर एक शॉट खेला और रन भागने लगे. कार्स अचानक से उनके रनअप के बीच में आ गए. दोनों आपस में टकरा गए और रन पूरा करने के बाद जडेजा और कारस के बीच इसे लेकर बहस होती हुई देखी गई. स्टोक्स इस दौरान बीच बचाव करते हुए दिखे नहीं तो मामला आगे भी बढ़ सकता था.

रोमांचक मुकाबले में बैकफुट पर टीम इंडिया

लॉर्ड्स टेस्ट का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया गया. पांचवें दिन का खेल शुरू होने के होने के साथ ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम इंडिया की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. इस मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी एक्टिव नजर आए. दूसरी पारी में खिलाड़ियों ने माहौल को ज्यादा गर्म किया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर जुबानी हमले भी किए और इसके बाद इंग्लिश गेंदबाज भी यही करते हुए दिखें.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: ‘…टीम इंडिया नहीं जीत पाएगी’, लॉर्ड्स टेस्ट की खराब अंपायरिंग पर R Ashwin का फूटा गुस्सा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.