India vs England: कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ इंग्लिश टीम के हाथ से सीरीज भी निकल गई. भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. मैच के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वे स्कोर को उस स्तर तक नहीं ले जा सके, जहां से मुकाबले को बचाया जा सकता था.
कप्तान बटलर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी की सराहना करते हुए कहा कि जीत का श्रेय पूरी तरह से रोहित को जाता है, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.
जोस बटलर ने क्या कहा?
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान जोस बटलर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने बहुत कुछ अच्छा किया, हमारी बल्लेबाजी अच्छी स्थिति में थी. हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो आगे बढ़कर हमें 350 के स्कोर तक पहुंचाता.” उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जीत का श्रेय देते हुए कहा, “रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की, वे पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में इसी तरह प्रदर्शन कर रहे हैं.”
हमें आगे बढ़ते रहना होगा- बटलर
बटलर ने आगे कहा, “हम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे, लेकिन बीच के ओवरों में रनगति थोड़ी धीमी हो गई और भारतीय टीम ने भी शानदार खेल दिखाया. हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमें किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो पारी को 330-350 के आसपास ले जाता, जिससे हम बचाव कर सकते. अब हमें सही दिशा में आगे बढ़ते रहना होगा. नतीजे भले ही हमारे पक्ष में नहीं आए हैं, लेकिन हमें सकारात्मक बने रहना चाहिए और आगे के मैचों पर ध्यान देना होगा.”
कटक मैच का हाल
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस तो जीता, लेकिन मैच नहीं जीत पाए. इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कटक में इन 5 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की नाक कटाई, T20I के बाद ODI सीरीज भी गंवाई
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 2nd ODI: कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का सारा श्रेय