---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: जीत के बाद भी ICC बेन स्टोक्स को देगी कड़ी सजा? इंग्लैंड को भारी पड़ेगी ये ‘गलती’

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के चौथे दिन अंपायर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को स्लो ओवर रेट को लेकर वार्निंग दी थी. ऐसे में अब आईसीसी इंग्लैंड के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उसपर पेनाल्टी लगा सकता है.

England
England

India vs England: लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और इंग्लैंड फिलहाल 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. हालांकि, इस मैच में इंग्लैंड की टीम जीतेगी या हारेगी, ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन मैच पूरा होने से पहले इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है.

लीड्स टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है, जो आगे चलकर बेन स्टोक्स की सेना के लिए बड़ी मुसबीत बन सकती है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

---Advertisement---

ICC लेगा कड़ा एक्शन!

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है, यानी आईसीसी पूरे टूर्नामेंट पर कड़ी नजर रखती है. ऐसे में अगर कोई टीम मैच के दौरान समय बर्बाद करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. अब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम इस रडार पर आ गई है.

लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अंपायर ने समय बर्बाद करने के लिए चेतावनी दी. खास बात यह है कि यह दूसरी चेतावनी थी, जो टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है. इंग्लैंड की टीम फील्डिंग के दौरान समय बर्बाद करने के लिए जानी जाती है.

---Advertisement---

पिछले चक्र में भी की थी ये गलती

इंग्लैंड की टीम फील्डिंग के दौरान समय बर्बाद करने के लिए जानी जाती है. पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भी इंग्लैंड को समय बर्बाद करने की सजा मिली थी, जहां आईसीसी जुर्माने के तौर पर इंग्लैंड के 22 अंक काट लिए थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक मैच में जीत से टीम को 12 अंक मिलते हैं, जिसका मतलब है कि इंग्लैंड ने लापरवाही के कारण लगभग दो जीत के बराबर अंक गंवाए. अब जब नया चक्र शुरू हो गया है, तो वही पैटर्न एक बार फिर उभरता हुआ दिख रहा है.

मैच खत्म होने के बाद होगा फैसला

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम आगे रहेगी और कौन सी पीछे, इसका फैसला PCT यानी जीत प्रतिशत के आधार पर होता है, लेकिन अंकों का भी अपना अहम योगदान होता है. इंग्लैंड को दो बार चेतावनी दी गई है, यानी अब उस पर कुछ ना कुछ जुर्माना लगना लगभग तय है. मैच के बाद आईसीसी इस पर फैसला लेगा कि इंग्लैंड को क्या सजा मिलेगी, हालांकि इंग्लैंड का नुकसान होना तय है.

ये भी पढ़ें- 2024 के बाद कहां गायब हो गया Mohammed Siraj का जादू, साल 2024 से ले पाए हैं महज इतने से विकेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.