IND vs ENG: इंग्लैंड टीम को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रनों का लक्ष्य सेट किया, जिसे भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया, इंग्लिश टीम के कई खिलाड़ी मैच में उतना प्रभावी नहीं दिखे, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर दूसरे वनडे में टॉस तो जीत गए, लेकिन मैच नहीं जीत सके. लगातार दोनों मैच गंवाने के साथ ही इंग्लैंड के हाथों से सीरीज भी निकल गई. आइए जानते हैं, कौन हैं वे पांच खिलाड़ी, जिनकी वजह से इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा.
India secure the series victory in Cuttack.
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025
Match Centre: https://t.co/r0q6CYKXNp
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/UGDK60wt4J
जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच में पहली गलती टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनकर कर दी. कटक की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होती है, ऐसे में बटलर को टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुननी चाहिए थी. इतना ही नहीं, जब बटलर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 34 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी बल्लेबाजी और गलत फैसला टीम को भारी पड़ गया.
गस एटकिंसन (Gus Atkinson)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन कटक वनडे में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 65 रन खर्च कर मात्र एक विकेट चटकाया. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.30 का रहा। पूरे मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा.
आदिल रशीद (Adil Rashid)
स्पिनर आदिल रशीद भी भारत के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. बल्लेबाजी के दौरान वह 14 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद जब गेंदबाजी करने आए, तो भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी खूब पिटाई की. उन्होंने 10 ओवर में सबसे ज्यादा 78 रन खर्च किए और केवल एक विकेट ले पाए। उनका इकॉनमी रेट 10.00 का रहा.
हैरी ब्रूक (Harry Brook)
इंग्लैंड टीम के उपकप्तान हैरी ब्रूक इस सीरीज में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. कटक में उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और 31 रन बनाए. इससे पहले नागपुर वनडे में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे. अगर दूसरे वनडे में वह बेहतरीन पारी खेलते तो परिणाम कुछ और हो सकता था.
मार्क वुड (Mark Wood)
कटक में मार्क वुड की गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वह काफी महंगे साबित हुए. 8 ओवर में उन्होंने 57 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.10 का रहा.
मैच का हाल
इंग्लैडं ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 304 रन बनाए. ओपनर बेन डकेट (65) और जो रूट (69) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि फिल सॉल्ट (26), हैरी ब्रूक (31), कप्तान जोस बटलर (34) और लियाम लिविंगस्टोन (41) ने भी उपयोगी योगदान दिया। इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (119) की शतकीय पारी और शुभमन गिल (60) के अर्धशतक की बदौलत 44.3 ओवर में मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 2nd ODI: पुराने रंग में लौटे ‘हिटमैन’, चैंपियंस ट्रॉफी में उड़ाएंगे विरोधियों के होश!