---Advertisement---

क्रिकेट

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी से बदसलूकी, गुस्से में आगबबूला होकर सुनाई आपबीती

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Abhishek Sharma Delhi Airport

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के एक कर्मचारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि तय समय पर पहुंचने के बाद उनकी फ्लाइट छूट गई. जिससे उनकी एक दिन की छुट्टी बर्बाद हो गया. अभिषेक शर्मा 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दावा किया कि उन्हें बेवजह दूसरे काउंटर पर भेजा गया, जिसके चलते उनकी फ्लाइट मिस हो गई. उन्होंने अपने पोस्ट में इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी का नाम भी लिखा और उस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

---Advertisement---

अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा. स्टाफ का व्यवहार, खास तौर पर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था. मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया और बाद में मुझे बताया कि चेक-इन बंद हो चुका है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इससे भी बदतर यह है कि वे आगे कोई सहायता नहीं दे रहे हैं. यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है, सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन जो मैंने कभी देखा है.”

---Advertisement---

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे अभिषेक शर्मा

22 जनवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम में जगह मिली है. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी20आई मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2024 में खेला था. अभिषेक अब तक खेले गए 12 टी20 मैचों में एक शतक की मदद से 256 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts