---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: जेमी स्मिथ ने तूफानी शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले इंग्लिश बल्लेबाज

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया. स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों में तूफानी शतक ठोका. इसी के साथ जेमी इंग्लैंड की तरफ से संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Jamie Smith
Jamie Smith

Jamie Smith Century Record: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट के पहले दो दिन भारत का दबदबा देखने को मिला, जहां टीम ने पहली पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड की हालत पतली कर दी थी. सिर्फ 84 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

लेकिन फिर इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी कर ली और दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक 355/5 रन बना लिए. इसमें इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बड़ी भूमिका निभाई, जो 157 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. जेमी ने महज 80 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. इस शतक के साथ जेमी ने वो कर दिखाया है जो आज तक किसी इंग्लिश बल्लेबाज ने नहीं किया था.

---Advertisement---

जेमी स्मिथ ने टेस्ट में रचा इतिहास

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तूफानी शतक जड़कर जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. दरअसल, जेमी लंच से पहले एक सेशन में 100+ रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह तीसरे दिन ही बल्लेबाजी करने उतरे थे और पहले सत्र में ही शानदार शतक ठोक दिया. उनसे पहले कोई दूसरा इंग्लिश बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था. इस उपलब्धि ने 24 साल के जेमी को एक बेहद खास क्लब में शामिल कर दिया है, क्योंकि 148 साल के टेस्ट इतिहास में कुछ ही बल्लेबाज लंच से पहले शतक लगा पाए हैं.

---Advertisement---

इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टेस्ट शतक

जेमी स्मिथ के करियर का यह सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है. उन्होंने महज 80 गेंदों पर 100 का आकड़ा पार किया और इस दौरान 14 चौके एवं 3 छक्के लगाए. इसी के साथ जेमी इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने हैरी ब्रूक की बराबरी कर ली है.

ब्रूक के साथ अब स्मिथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं. ब्रूक ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच 80 गेंदों पर शतक जमाया था. इसके अलावा, जेमी स्मिथ इंग्लैंड के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 14 साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा है.

इंग्लैंड के लिए सबसे टेस्ट तेज शतक

76 गिल्बर्ट जेसप बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1902
77 जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड ट्रेंट ब्रिज 2022
80 हैरी ब्रुक बनाम पाक रावलपिंडी 2022
80 जेमी स्मिथ बनाम इंड एजबेस्टन 2025 *
85 बेन स्टोक्स बनाम न्यूजीलैंड लॉर्ड्स 2015

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड को मिला विराट कोहली जैसा स्टार, हर तीसरे टेस्ट में ठोक रहा एक शतक

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.